शुक्रवार, 4 जून 2021

श्री रामकृष्ण दोहावली (30)- * भ्रमर-कीट न्याय *विश्वास की डोर को प्रभु संग बाँधें ! *

श्री रामकृष्ण के उपदेश "अमृतवाणी " के आधार पर 

(स्वामी राम'तत्वानन्द रचित- श्री रामकृष्ण दोहावली ) 

(30) 

विश्वास की डोर को प्रभु संग बाँधें !  

274 जिन्हके हिय विश्वास दृढ़ , जैसे बाल समान। 

503 तिन्हके हिय प्रगटत प्रभु , करत कृपा कै दान।। 

बालक की तरह सरल विश्वास हुए बिना ईश्वर नहीं मिलते। माँ ने कह दिया वह तेरा 'भैया' है , बस उसको सोलह आना विश्वास हो गया कि यह मेरा भैया है। माँ ने कह दिया उस कमरे में 'हौआ ' रहता है, बालक ने पूरा विश्वास कर लिया कि उस कमरे में 'हौआ ' रहता है। इस तरह बालक के जैसा विश्वास देखने पर भगवान को दया आती है। सांसारिक विषय-बुद्धि के द्वारा वे नहीं मिलते। 

273 जो चाहत हरि दरस तो , मन धर दृढ़ विश्वास। 

502 जप ले हरि के नाम तु , सहित विवेक अरु आस।।

अगर तुम्हें ईश्वरलाभ करने की इच्छा हो तो दृढ़ विश्वास के साथ उनका नाम लेते जाओ और सत -असत का विवेक किया करो।

275 गुरु वचन विश्वास कर , चेला उतरे पार। 

507 बिन विश्वास गुरुवर अपि , डूबत है मझधार।।

एक शिष्य को गुरु पर इतना विश्वास था कि वह 'गुरु , गुरु ' कहते हुए विश्वास के बल पर नदी पार हो गया। यह देखकर गुरु ने सोचा , ' तो सचमुच ही मुझमें इतनी शक्ति है ! मुझे तो अब तक यह पता ही नहीं था ! 'दूसरे दिन गुरु 'मैं , मैं ' कहते हुए नदी पार होने गए परन्तु पानी पर पैर रखते ही वे गिर पड़े और अपने को सम्हाल न पाकर डूब मरे ! विश्वास का परिणाम अद्भुत होता है। परन्तु अहंकार से विनाश ही होता है।  

279 जाको जैसी भावना , ताको तैसी रूप। 

514 जीव सोच जीव रहे , सोचत शिव शिव रूप।।

जो सोचता है 'मैं जीव हूँ ' [भेंड़ -मरणधर्मा शरीर हूँ '] वह जीव [भेंड़ ] ही रह जाता है ; जो सोचता है 'मैं शिव हूँ ' [सिंह शावक हूँ ! अजर -अमर अविनाशी आत्मा हूँ !] वह 'शिव' [बड़ा सिंह -मार्गदर्शक नेता ] बन जाता है। मनुष्य जैसी भावना करता है वैसा ही बन जाता है।  

276 सेतु बांध श्री राम जी , उतरे सागर पार। 

508 विश्वास बल हनुमान जी , उड़यो वारिधि पार। 

स्वयं रामचन्द्रजी को समुद्र पार करने के लिए सेतु बाँधना पड़ा , परन्तु हनुमानजी केवल 'जय राम ' कहकर एक हीछलाँग में अनायास समुद्र लाँघ गए। विश्वास में कितनी सामर्थ्य है ! 

277 जिन्हके हिय विश्वास बल , जिन्हके प्रभु पर आस। 

510 दुःख कोटि पथ सहज सहे , होत न मन हताश।।

पत्थर हजारों साल तक पानी में पड़ा रहे तो भी उसके भीतर एक बून्द पानी नहीं घुसता , परन्तु मिट्टी के ढेले में पानी लगते ही वह घुल जाता है। जिसके हृदय में विश्वास का बल है , वह हजारों बाधा-विघ्न की परीक्षा में से गुजकर भी हताश नहीं होता , परन्तु अविश्वासी व्यक्ति छोटी सी बात ही विचलित हो जाता है। 

278 भ्रमर बने झींगुर कीट , सोच भ्रमर की बात। 

511 तस मनवा आनन्द घन , सुमिरहु हरि दिन रात। 

जो व्यक्ति जैसा चिन्तन करता है , वह वैसा ही बन जाता है। भ्र्मर का चिन्तन करते करते झींगुर भी भ्रमर ही बन जाता है। वेदान्त के इसी भ्रमर-कीट न्याय के अनुसार, निरन्तर सच्चिदानन्द (ब्रह्म) का चिन्तन करते रहने से मनुष्य सच्चिदानन्द (ब्रह्म) -स्वरूप ही हो जाता है

 यत्र यत्र मनो देही धारयेत् सकलं धिया । स्‍नेहाद् द्वेषाद् भयाद् वापि याति तत्तत्स्वरूपताम् ॥ (भागवत 11.9.22 ) 

280 जाको जैसी भावना , पावै फल अनुरूप। 

512 पाप सोच पापी बने , आत्मा आत्मस्वरूप।।

जिन्दगी भर पाप और नरक की बात क्यों करते रहते हो ? भगवान का नाम लो [ अर्थात अवतार वरिष्ठ भगवान श्रीरामकृष्ण परमहंसदेव का नाम लो !!] एक बार कहो - (बोल्ड्ली कहो) , " हे माँ, हे ठाकुरदेव , मुझे जो करना चाहिए था वह मैंने नहीं किया , जो नहीं करना चाहिए था , भूलवश वही काम किये हैं; मुझे क्षमा करो ! " पूरे विश्वास के साथ उनसे प्रार्थना करो , तुम्हारे सारे पाप नष्ट हो जायेंगे।  
================:O:=============== 

कोई टिप्पणी नहीं: