मेरे बारे में

शनिवार, 5 जून 2021

श्री रामकृष्ण दोहावली (41)~* सच्चे नेता का स्वरुप * Character of True Leader *गुरुगृह-वास* धर्मपथ के सहायक गुरु ~ मार्गदर्शक नेता का स्वरुप *

श्री रामकृष्ण के उपदेश "अमृतवाणी " के आधार पर

(स्वामी राम'तत्वानन्द रचित- श्री रामकृष्ण दोहावली ) 

(41)

*  सच्चे नेता का स्वरुप * 

[Character of True Leader] 

364 मंत्र पढ़े मानव गुरु , कानहि मुख लगाई। 

689 जगद्गुरु पढ़ प्राण मँह , देवहि मंत्र जगाई।।

मनुष्य-गुरु कान में मंत्र फूंकते हैं , परन्तु जगतगुरु प्राणों में मंत्र जगा देते हैं। 

“साधुसंग  की सदा आवश्यकता है । साधु ईश्वर से मिला देते हैं ।”

 गुरुगृह-वास "The constant company of holy men [like C-IN-C, नवनीदा]  is necessary. The holy man introduces one to God." 

365 अधम गुरु बस देत है, चेला को उपदेश। 

692 पालत तजत न खबर कछु , लेत न सुधि सन्देश।।

366 माध्यम गुरु उपदेश करे , देवे बहु विध ज्ञान। 

692 प्रेम सहित समझावहिं , धरन प्रभु कै ध्यान।।

367 उत्तम गुरु तेहि जानिए , जो देवहि उपदेश। 

692 बल दिखाई पथ चलावहि , जद्यपि चलत क्लेश।। 

वैद्य की तरह आचार्य भी तीन प्रकार के होते हैं -उत्तम , मध्यम और अधम। जो वैद्य आकर , सिर्फ रोगी की नाड़ी देखकर दवा बता कर 'यह दवा लेना जी ' कहकर चला जाता है , रोगी ने दवा ली या नहीं इसकी कोई खबर नहीं लेता , वह अधम वैद्य है। इसी तरह कुछ आचार्य केवल उपदेश दे जाते हैं , शिष्य उनका पालन कर रहा है या नहीं --इसकी वे खबर नहीं रखते। 

दूसरी श्रेणी के वैद्य रोगी को केवल दवा लेने के लिए कहकर ही चले नहीं जाते , परन्तु यदि रोगी दवा नहीं लेना चाहता हो , तो उसे दवा लेने के लिए तरह-तरह से समझाते -बुझाते हैं। ये मध्यम श्रेणी के वैद्य हुए। इसी तरह जो आचार्य शिष्यों के हित के लिए उन्हें बार- बार प्रेम से समझाते हैं , जिससे वे उपदेशों को धारण कर सकें और तदनुसार चल सकें , वे मध्यम श्रेणी के आचार्य हैं।  

अंतिम श्रेणी के और उत्तम वैद्य वे हैं जो , अगर रोगी मीठी बातों से न माने तो बल का प्रयोग करते हैं , जरूरत पड़ने पर रोगी की छाती पर घुटना रखकर जबरदस्ती दवा पीला देते हैं। उसी प्रकार , उत्तम श्रेणी के आचार्य शिष्य को ईश्वर के पथ पर लाने के लिए , आवश्यक हो तो , बल तक प्रयोग करते हैं। 

========= 

{मनुष्य-गुरु शिष्य के कान में मंत्र फूंकते हैं, परन्तु " स्वामी विवेकानन्द -कैप्टन सेवियर वेदान्त शिक्षक-प्रशिक्षण परम्परा "  में प्रशिक्षित C-IN-C का चपरास प्राप्त नवनीदा जैसा नेता (या महामण्डल का युवा प्रशिक्षण शिविर) युवाओं  के हृदय में अपने जैसा मनुष्य * जिनको को देखने से मानो सूर्य के निकलने से जैसे हृदयकमल खिल उठता है !* वैसा 'मनुष्य' बनने और बनाने का मंत्र जगा देते हैं।

{Be and Make a 'Man' by looking whom ~  "the lotus of the heart burst into blossom !"}  

कोई टिप्पणी नहीं: