[5]
Registered Office:
Bhuban Bhavan
P.O. Balaram Dharma Sopan
Khardah, North 24-Parganas (W.B)
Pin Code 743121
14 October 1988
Reference No: VYM/88-89/434
My dear Vijay Singh,
I am glad to receive your letter dated 8 October 1988 along with a report on your present activities. I am glad to note that you are earnestly trying to continue and improve your work.
Your application for permission to work as " Jhumri Telaiya Vivekananda Yuva Mahamandal " will be taken up shortly. In the meantime , you are requested to send a short history of " Vivekananda Jnana Mandir " mentioning the date of its foundation and the date when you started to have contact with the Mahamandal .
As you know , at first permission is given to work in the name of the Mahamandal and after some time affiliation is accorded. I think , we have already given you copies of the preliminary Rules for the Mahamandal and the Procedure to start units .
Hope, everything is well about you.
With love and good wishes -
Yours affectionately
Nabaniharan Mukhopadhyay.
Sri Vijay Singh
Secretary
Vivekananda Jnana Mandir
P.Box No. 62
Jhumri Telaiya
Hazaribag
Bihar- 825 409.
--------------------------------
[6]
Registered Office:
Bhuban Bhavan
P.O. Balaram Dharma Sopan
Khardah, North 24-Parganas (W.B)
Pin Code 743121
10 November 1988
10 November 1988
Reference No: VYM/88-89/517
The Secretary
Vivekananda Jnana Mandir
P.Box No . 62
Jhumri Telaiya
Hazaribag
Bihar - 825 409
Dear Sir,
We were glad to know from your application no. VGM/1/88/ BKS dated 8 September 1988 that you have decided to change the name of your organization and run it as " Jhumri Telaiya Vivekananda Yuva Mahamandal" as a unit of Akhil Bharat Vivekananda Yuva Mahamandal .
We are in receipt of your letter dated 25.10.88 as also the one dated 4 November 1988 giving a short history of " Vivekananda Jnana Mandir" as desired in this office letter VYM/88-89/434 dated 14 October 1988.
We are in receipt of your letter dated 25.10.88 as also the one dated 4 November 1988 giving a short history of " Vivekananda Jnana Mandir" as desired in this office letter VYM/88-89/434 dated 14 October 1988.
In consideration of the fact that you have been working with the aims and objects of the Mahamandal and intended to work as a unit, having already successfully organised a State-level Youth Training Camp a few months back , the Central Organization permits you as a unit of the Mahamandal to be known as " Jhumri Telaiya Vivekananda Yuva Mahamandal ".
Formal affiliation as a unit of the Mahamandal will be accorded after being satisfied that the work is being conducted properly as per guidelines of the Mahamandal. Henceforth you have to follow the rules for the units of the Mahamandal (copy enclosed). A copy of Circular No.1 1987-88 also enclosed for your information .
You are requested to keep regular contact with the Central Organization and submit reports on your activities every months. You should also form a small Executive Committee , if not already done, responsible for conducting the activities of the unit and forward a list of members of such committee (with office bearers) .
Please acknowledge receipt
Yours ever in service
sd/
(Nabaniharan Mukhopadhyay )
Secretary
Enclo: Two
------------------------------
उपरोक्त पत्र [6] का हिन्दी अनुवाद
[विवेकानन्द ज्ञान मन्दिर विद्यालय एवं महाविद्यालय,जानीबिगहा (गया)
के संचालकों तथा अंतरराज्यीय अनुवीक्षण समिति के लिए अनिवार्य रूप से पठनीय]
के संचालकों तथा अंतरराज्यीय अनुवीक्षण समिति के लिए अनिवार्य रूप से पठनीय]
पंजीकृत कार्यालय:
भुवन भवन
पी.ओ. बलराम धर्म सोपान
खारदाह, उत्तर 24-परगना (W.B)
पिन कोड 743121
10 नवम्बर 1988
10 नवम्बर 1988
संदर्भ संख्या: VYM / 88-89 / 517
सचिव
विवेकानंद ज्ञान मंदिर
पोस्ट बॉक्स नं० 62
झुमरी तिलैया
हजारीबाग
बिहार - 925 409
महाशय,
आपके आवेदन पत्र (संख्या:VGM/1/88/ BKS) दिनांक 8 सितम्बर 1988 को पढ़कर प्रसन्नता हुई कि आपने अपने संगठन - 'विवेकानन्द ज्ञान मन्दिर' का नाम बदलकर 'झुमरीतिलैया विवेकानन्द युवा महामण्डल' करने तथा इसे 'अखिल भारत विवेकानन्द युवा महामण्डल' की इकाई के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया है।
इस कार्यालय द्वारा प्रेषित पत्र (संख्या : VYM/88-89/434) दिनांक 14 अक्टूबर 1988 के अनुसार माँगे गए ' विवेकानन्द ज्ञान मंदिर ' का संक्षिप्त इतिहास भी हमें आपके द्वारा 25 सितम्बर 1988 एवं 4 नवम्बर को प्रेषित पत्र के माध्यम से प्राप्त हुए हैं।
इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कि आप महामण्डल के आदर्श एवं उद्देश्य के अनुसार ही करते आ रहे हैं, तथा आगे भी महामण्डल की एक इकाई के रूप में ही कार्य करने का इरादा रखते हैं, तथा कुछ महीने पहले ही सफलतापूर्वक 'राज्य-स्तरीय युवा प्रशिक्षण शिविर' का आयोजन भी किया है; लिहाजा केंद्रीय संगठन आपको महामण्डल की एक इकाई - 'झुमरी तिलैया विवेकानन्द युवा महामण्डल' के नाम का व्यवहार करने की अनुमति प्रदान करता है।
महामंडल के दिशानिर्देशों के अनुसार, झुमरीतिलैया इकाई में भी सारे काम ठीक ढंग से संचालित हो रहे हैं, इससे सन्तुष्ट होने पर झुमरीतिलैया शाखा को महामण्डल की एक इकाई के रूप में औपचारिक संबद्धता भी प्रदान कर दी जाएगी। इसके बाद से आपको महामंडल की इकाइयों के संचालन हेतु निर्धारित नियमों (संलग्न प्रति) का पालन करना अनिवार्य होगा। आपकी जानकारी के लिए परिपत्र संख्या -1 (1987-88) की एक प्रति भी संलग्न है।आपसे अनुरोध है कि केंद्रीय संगठन के साथ नियमित संपर्क रखें और हर महीने अपनी गतिविधियों पर एक रिपोर्ट केन्द्रीय संगठन को अवश्य भेजें।
यदि पहले से ही गठित नहीं हुई हो, तो अविलम्ब आपको झुमरीतिलैया विवेकानन्द युवा महामण्डल की एक छोटी सी ' कार्यकारिणी समिति ' भी गठित कर लेनी चाहिए। यह समिति झुमरीतिलैया इकाई द्वारा संचालित की जाने वाली समस्त गतिविधियों {~ यथा 'जानीबिगहा विवेकानन्द ज्ञान मन्दिर विद्यालय, इंटर कॉलेज का संचालन', महामण्डल पुस्तिकाओं का हिन्दी प्रकाशन, अंतरराज्यीय अनुवीक्षण समिति आदि कार्यों } के लिए जिम्मेदार होगी, तथा इस समिति के सदस्यों की एक सूचि (पदाधिकारियों के नाम के साथ) केन्द्रीय संगठन के पास प्रतिवर्ष भेजनी होगी।
सदैव आपकी सेवा में
sd/
|| सचिव ||
श्री नवनिहरण मुखोपाध्याय
संलग्न : दो
------------------------------------
1 टिप्पणी:
परम आदरणीय श्री नवनी दा के पत्रों को पढ़ कर अतीव आनंद का अनुभव हो रहा है।
एक टिप्पणी भेजें