मेरे बारे में

धर्म क्या है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
धर्म क्या है लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 24 मई 2012

धर्म का अर्थ है-चरित्र. [10]

१०प्रश्न : धर्म से हमलोगों का क्या उद्देश्य सिद्ध होता है ?
उत्तर : धर्म का अर्थ हमलोगों के लिए मन्दिर,मस्जिद,गिर्जा में जाना या ललाट में तिलक लगाना, या रामनवमी के दिन माथा में लाल कपड़ा बांध कर ' जय श्रीराम ' कहते हुए डण्डा-तलवार भांजना नहीं है; यहाँ जिस नये धर्म पर चर्चा हो रही है, वह धर्म कहता है कि हमलोग किस प्रकार ' पशु-मानव ' से यथार्थ मनुष्य में या ' देव-मानव ' में रूपांतरित हो सकते हैं ? स्वामीजी ने कहा है- धर्म का अर्थ है, स्वयं अच्छा बनना तथा अच्छे कार्य करना. इसीलिए धर्म के द्वारा ही हमलोगों का समस्त उद्देश्य सिद्ध हो सकता है. धर्म क्या है 
धर्म का अर्थ है-चरित्र. स्वामीजी ७ जून १८९६ को भगिनी निवेदिता को लिखित पत्र में कहते हैं- " संसार के धर्म प्राणरहित उपहास की वस्तु हो गये हैं. जगत को जिस वस्तु की आवश्यकता है, वह है चरित्र ! संसार को ऐसे लोग चाहिए, जिनका जीवन स्वार्थहीन ज्वलन्त प्रेम का उदाहरण है." (४/४०८) 
स्वामीजी की उक्ति है- ' धर्म का तात्पर्य है, Be good and do good, this is the whole of religion.' धर्म का अर्थ है-स्वार्थशून्यता. वे कहते हैं- Unselfishness is God. - निःस्वार्थपरता ही ईश्वर है. 
 इस प्रकार के धर्म की आवश्यकता निश्चित रूप से आज के समाज में है. धर्म का अर्थ है चरित्र अर्जन करना।
धार्मिक मनुष्य या चरित्र-वान मनुष्य बन जाने का अर्थ है- विशाल ह्रदय का अधिकारी बन जाना. पशुत्व को हटाकर, मनुष्यत्व को अर्जित करना. ऐसा बृहत,ऐसा महिमामय, ऐसा सुंदर, ऐसा उदार, ऐसा शक्तिशाली,तना तेजस्वी मनुष्य बन जाना, कि स्वयं को कभी, किसी भी परिस्थिति में मामूली  मनुष्य ( या मन का
 गुलाम मनुष्य ) जैसा अनुभव नहीं करूँगा, निरन्तर ऐसा अनुभव होगा मानों मैं देव-मनुष्य में रूपांतरित हो चुका हूँ. 
इस धर्म की आज घोर आवश्यकता है, एवं इस धर्म में कमी आने से ही आज के समाज में इतना अकल्याण दिखाई दे रहा है.