About Me

My photo
Active worker of Akhil Bharat Vivekananda Yuva Mahamandal.

Thursday, June 26, 2025

"Aims And Activity Of Akhil Bharat Vivekananda Yuva Mahamandal " (Mahamndal Booklet -18)

  (Mahamndal Booklet -18) 

  
Aims And Activity 

Of

 Akhil Bharat Vivekananda Yuva Mahamandal 

(NABANIHARAN MUKHOPADHYAY)

     Man is the basic thing, and man-making is the basic work. All social service, by state or voluntary organizations, is rendered through the agency of man. If these men do not have the right understanding, attitude, motivation, and selflessness, no service will deliver the goods properly. Therefore, cultivating these qualities is basic work. These qualities  belong really  in the character of man. And character-building is another name for man-making.  
      An individual may, of course, attempt at man-making with himself or others. But to make a serious attempt everywhere and not to leave it as a casual endeavour of a few, an organized effort that will cover all parts of the country is essential. And that is the idea behind the Mahamandal.
     Having discussed what is necessary, Swami Vivekananda came to the essential point when he said, 'So make men first.' {1}. When you have men who are ready to sacrifice their everything for their country, sincere to the backbone — when such men arise, India will become great in every respect. {2} " Then only will India awake, when hundreds of large-hearted men and women, giving up all desires of enjoying the luxuries of life, will long and exert themselves to their utmost for the well-being of the millions of their countrymen who are gradually sinking lower and lower in the vortex of destitution and ignorance." {3} 
     So he exhorted (समझाया/दिलसे आग्रह किया- exhorted earnestly-), 'Work among those young men who can devote heart and soul to this one duty — the duty of raising the masses of India. Awake them, unite them, and inspire them with this spirit of renunciation; it depends wholly on the young people of India." {4} 
        It is good to collect funds and materials and distribute them to the needy people or to set up some project for the economic benefit of people. But better and more important to build up the character of young men, who will unselfishly do everything for the well-being of the people. Such people should be there in all avocations of life, in society, and at homes. That is most essential and forms the guarantee for assured and sustained social well-being. The making of such men is, thus, the most essential social service.  
    This is being attempted through the Mahamandal . And, to be sure, the attempt is yielding results.
    Through small and simple items of social service (seva) with the right perspective view we can learn how to take the position of the giver without barter, at the same time gaining faith in ourselves. In this attempt, the Akhil Bharat Vivekananda Yuva Mahamandal inspires all its friends. It does not have a big manifesto. It is growing in a small way, gradually captivating the minds of young men, especially in villages, in building themselves into strong fortresses , where petty selfishness cannot make any inroad, where service is not overshadowed by self . Swamiji himself said,  I never make plans. Plans grow and work themselves. I only say, awake, awake! " {5}
      The Akhil Bharat Vivekananda Yuva Mahamandal asks all young men to hearken to the call of Swami Vivekananda to awake and to rise to the occasion when India, our ever glorious motherland, seems to pass through a critical stage, when we do not believe anything or anybody, not even ourselves .  
     If the Akhil Bharat Vivekananda Yuva Mahamandal has any role to play, it is this recovery of faith of the young men of the country in themselves. The main work of the Mahamandal is on the minds of the young people to help them from a life-view, find an aim of life, and to provide a practical method of self-development and character-building so that they may become conscientious citizens aware of and competent to do their duty to society and to achieve grater fulfilment of their individual lives. All the work of the Mahamandal is directed to this purpose.
         The aim of the Mahamandal, is thus , building a better society by building life and character of individuals ' man-making and character-building' {5A}, to use the famous phrase of Swami Vivekananda. ('My plan of campaign' - Delivered at the Victoria Hall, Madras.) This means balanced development of his 3'H' - Head, Heart, and Hand - head to think, heart to feel , and hand to work. This aim, when pursued by individuals with collective endeavour widely is bound to have its effect on society-  an effect emerging as gradual improvement of the tone of society. This cannot be a five-year or ten-year or twenty five-year plan. As generation after generation comes, this plan of action has to continue; at no point of time we can exclaim, 'FINISH, our job is over, we have achieved  our  goal, and here is your perfect society !'  This is unrealistic. Those who join this work as a mission of life must be prepared for a lifelong struggle and hand over the struggle to be continued by those who join later. The condition of our people and their lot are well known. The state machinery, democracy, and a lot of theories are there to tackle all these. Taking everything into consideration, it is felt that something remains to be done which is not in the list of business of anybody . The Mahamandal has chosen to take that up. It is the attempt to make men of ourselves. Because all attempts to remove our sufferings and make ourselves happy, to make a great nation, a country of which we can be proud, are found to be failing due to this one failure.
      Scanned to the core, it will be seen that this is more spiritual than physical. Because this wants to treat the core of man and not merely his outer shells. The Mahamandal is not just a religious organization. It does not force its members to visit temples, churches, or mosques, nor does it encourage the holding of common religious functions. For, it is an organization for the youths, all of whom may not be interested in usual religious modes, but may be interested in becoming worthy citizens  capable of devoting their whole lives for the welfare of their fellowmen and the good of the motherland. This is indeed good spirituality. Through that, they will be acquiring fuller manhood. Instead, the Mahamandal tells its friends, in the words of Swami Vivekananda, "My children, the secret of religion lies not in theories but in practice. To be good and to do good — that is the whole of religion. " {6} " In one word, the ideal of Vedanta is to know man as he really is !" {7}
      What does anybody find if he knows man as he really is? He finds that , again , in the words of Swami Vivekananda, '  Man is an infinite circle whose circumference is nowhere, but the centre is located in one spot !' {8} The centre is he himself , but his circumference encircles all around him and elsewhere. That is how he grows , widens his sphere , and becomes big and a true man . This is indeed a journey towards godhood. Godliness is not a thing to be achieved directly from the brutish existence of selfishness, jealousy, greed, indiscipline, egoism, etc. Manliness, in which these may be overcome, is the first step. And we are now for the first step and that may be a limitation for us. Thus, the Mahamandal does not preach all the possible ways of life-fulfillment, but offers work as a means suited to most young people, who need not be discriminated on the grounds of religion, caste, or creed. The ability to give one's best to a cause is a spiritual capacity . The cause is the good of the country and its teeming millions. And the capacity for the work may be acquired  only through works which are not done for selfish ends. Social service is advocated by the Mahamandal only as a means and not as an end . 
     The Mahamandal does not have large funds nor manpower. It  is not worried over it so long as the ideal is clear before it and there are at least some young men who realize what is to be done for the real good of the country. A large number of sincere, honest, hard-working, patriotic, unselfish, docile, sacrificing, spirited and courageous young men are everywhere in the country, who are eager to dedicate  themselvs for the regeneration of the country and they may be united and enthused.  
     The Mahamandal is not a society of the selected few. It is for all young men who love their country and its men and themselves too, and want to have a full, vigorous life of action, glory, and fulfillment of the national life. It is for the young people as they are and where they are . They are neither to leave their home, nor studies, nor normal avocations, but to give only their surplus energy, time, and if possible, money for the real work and assiduously build their character ( integrated character of a good citizen) through selfless work and studies devoted to the purpose.   
       In order to change the present conditions in the country, it may be necessary to change the government, the form of democracy, or the constitution, as often suggested by some ordinary and extraordinary people. But only purer and more perfect and selfless men may undertake the job. Where are they? And how are we going to have them? That is the work left out by all those who speak for democratic or revolutionary changes. 
     The Mahamandal desires to take up this left-out job and does not like to apply its mind for those bigger changes, which cannot come unless the first job is taken care of. This may be a limitation which it humbly admits. And that is why the Mahamandal has nothing to do with politics which minds the cart and the horses.
      The real need must be understood, the methods of meeting the needs must be known , and they must be applied properly to see result following. If we want a great change in India for the better, this is the way. Character qualities should be imbibed, and ideas should be assimilated. This is true education.  The essential work is thus basically  educational in the true sense of the term. This will naturally take time. Nothing great can be achieved overnight or without sustained lanour. " When you deal with roots and foundations , all real progress must be slow.' says Swami Vivekananda.{9} 
      Some may question, Can all men be improved? If not, the alternative is status quo. Will that solve any of the problems ? If the attempts are continued some at least will improve and the number will multiply and the things are bound to change. Swami Vivekananda points out, " And if we read the history of nations between the lines, we shall always find that the rise of a nation comes with an increase in the number of such men; and the fall begins when this pursuit after the Infinite, however vain Utilitarians may call it, has ceased. {10} 
      Rightly be concluded ,"We have, therefore, to wait till the people are educated, till they understand their needs and are ready and able to solve their problems. " {11}"The training by which the current and expression of will are brought under control and become fruitful is called education ! " said Swami Vivekananda. {12}
      This education cannot be imparted by setting up schools and colleges under boards or universities. There are innumerable institutions established and lots are coming into existence. "But the idea of the sacrifice for the common weal is not yet developed in our nation"- observed Vivekananda.{13}
This idea is to be burned into the hearts of the young generation. This education is to be brought to the door of every young man of our country. This is the real work of the Mahamandal.
      Some may ask, as we often hear, ' Your aim is noble, the plan is laudable, but how do you go about doing your job ? In answer it may be said, the methods of man-making and character-building as enunciated by our seers of the past, as brought home to us by Swami Vivekananda, and as echoed verbatim by modern psychology, are thoroughly scientific
       To put it very briefly, the method is to embed in the subconscious mind ideas of character qualities, first by hearing (shravan), then by contemplating (manan), and afterwards making these indelible impressions by guarding, guiding, and  repeatedly performing such actions which reflect such  ideas through discrimination and control of the mind, always lubricating the process with controlled and guided feeling (emotion) - the part played by the heart. It will be seen clearly from the above that this is a harmonious combination of discrimination ( Janana- yoga) psychic control (Raj-yoga), and contemplated action for charecter development (Karma -yoga ). 
     The whole activity of the Mahamandal is so planned that this process operates on every individual who joins. Study circle, mental concentration, prayer, and social work take care of the four strands of the synthetic process, respectively. Social service not being the object of the Mahamandal, but a way of character-building, its quantum is not the criterion to assess Mahamandal's work. The attitude to such work and its inter-relation with study and acquiring of discriminating power, rousing and guiding feeling, and capacity to control the mind are what count. 
      The Mahamandal offers to young people an environment where they can cultivate their character according to this plan. Mahamandal centres are places in towns and villages (there are now about a hundred centers in different states ) - any room or shed of a tree or a playground where the youths meet. They take exercise to keep the body strong and healthy, study and discuss to sharpen their intellect and gather knowledge through the study of the life and teachings of Swami Vivekananda of an oceanic heart, and by actually emulating his exhortations on serving humanity (Seva) they make efforts to expand their hearts.  
           How practical this is none will believe unless one has gone through the process and has been astonished to mark his own heart expanding . Similar but simpler exercises for children are also provided. To utilize outward seva for puja or rather worship of the inherent divinity of man, to manifest it in every movement of life, the centers often run charitable dispensaries, coaching classes, adult education centres, schools for children, students' homes, feeding schemes, libraries, etc; undertake village work, relief to victims of natural calamities, help farmers, poor students, and other people in need, and the like. 
         They often donate blood for indigent patients. They do all that would strengthen their brwan, sharpen their brain, and broaden their heart. To help them understand the whole scheme , details of the methods of self- improvement and character-building, and the underlying principles, youth training camps are often held at various levels from local to all-India.
        Specific methods are guided and advised to keep a record of their progress. Follow-up studies point to very encouraging results of improvement in character qualities of individuals. Group activity, living together, mixing with youths from different parts of the country, gives them tolerance, cooperative spirit, a sense of identity with all, and national integrity. Everything together makes them better citizens- dutiful, patriotic, unselfish,   sacrificing -with a humanistic disposition, spirit of service (seva), and broader outlook. 
         The young must realize the necessity of making themselves fit to serve the nation properly, and in the process, prevent problems and evils from arising in society. It should naturally be the serious business of others to help the young make themselves properly. This is exactly the field the Mahamandal has chosen to work. Thus, the most urgent work is the proper training of the youth. The training should be so planned that it will develop the youths in all directions. A total man out of every youth should be the aim
         The institutional educational system in Vogue does not provide this essential element of total education that each citizen needs to have. Thus, the work of the Mahamandal, in a way, is to supplement the education system as a whole. Social service being involved in the process the society in areas where Mahamandal units function is also served by the units. And the service that is rendered to those who join the Mahamandal is perhaps social work par excellence , as this only can bring a real change in society .  
       Thus the Mahamandal is a slow movement , a movement for life-building, a movement, which if joined by a good section of the youths of the country, will certainly change the society for the better in the long run , This hope has constantly grown during the last eighteen years supported by the evidence of the success of the process as observed and has now become a conviction with those who work for this movement. 

       The mahamandal will be satisfied if it could successfully do the thankless job of making men of character and supplying them to all fields, not to gain control over them or to gain power through politics, but is without this the ultimate problem of the society cannot be solved. 
      This is the meaning of Swami Vivekananda's saying, "And therefore, make men first.' {14} We have not so far properly heeded his suggestion. But in these suggestions lies the seed of a revolutionary change. Without trying to avoid this leader of modern India, by sticking the label of 'The Hindu Monk' on this person, lest our selfish dreams of pandering to lust for power and possessions vanish, let us work upon this plan and spread this man-making movement throughout the length and breadth of the country.                                        
---------------------------------
(1)>>" So make men first. Men we want, and how can men be made unless Shraddha is there?" (1-5/333 )[Shri Surendra Nath Sen—from private dairy/  Saturday, the 22nd January, 1898.]

(2) >>When you have men who are ready to sacrifice [Interviews/ It is the men that make the country !-(2- 5/210) The Abroad and The Problems at Home – Swami Vivekananda/(The Hindu, Madras, February, 1897)/]"

(3) >>" Then only will India awake, when hundreds of large-hearted men/(3-5/127) (Letter dated -6th April, 1897. written to Shrimati Sarala Ghoshal — Editor, Bharati) 

(4)>>'Work among those young men who can devote heart and soul/ (4-5/78) (Letter कलकत्ते के किसी बंगाली भाई को लिखित -2nd May, 1895.)

(5)>>I never make plans. Plans grow and work themselves./ (5-7/501) (letter to Sister Nivedita - 7th June, 1896.) 

(5-A)>>"It is a man-making religion that we want. It is man-making theories that we want. It is man-making education all round that we want. And here is the test of truth — anything that makes you weak physically, intellectually, and spiritually, reject as poison; there is no life in it, it cannot be true." [MY PLAN OF CAMPAIGN (Delivered at the Victoria Hall, Madras)] 


(6)>>"My children, the secret of religion lies not in theories but in practice./ (6-6/245) (Letter -30th April, 1891./DEAR GOVINDA SAHAY)

(7)>>" In one word, the ideal of Vedanta is to know man as he really is !" and this is its message, that if you cannot worship your brother man, the manifested God, how can you worship a God who is unmanifested? (7-2/325)PRACTICAL VEDANTA/PART II/ (Delivered in London, 12th November 1896- "एक शब्द में वेदान्त का आदर्श है- मनुष्य को उसके वास्तविक स्वरुप में जानना' , और उसका सन्देश है कि यदि तुम अपने भाई मनुष्य की , व्यक्त ईश्वर की, उपासना नहीं कर सकते तो उस ईश्वर की कल्पना कैसे कर सकोगे , जो अव्यक्त है ? ८/३४) 

(8)>>'Man is an infinite circle whose circumference is nowhere, (8-2/33) [ and God is an infinite circle whose circumference is nowhere, but whose centre is everywhere.) HINTS ON PRACTICAL SPIRITUALITY/( Delivered at the Home of Truth, Los Angeles, California )]  

(9)>>When you deal with roots and foundations ,  (9-5/193)  [(India's Mission (Sunday Times, London, 1896) ] 

(10)>>And if we read the history of nations between the lines, (10-2/65) (That is to say, the mainspring of the strength of every race lies in its spirituality, and the death of that race begins the day that spirituality wanes and materialism gains ground.)[(Volume 2, Jnana-Yoga/THE NECESSITY OF RELIGION( Delivered in London )]

(11) >>"We have, therefore, to wait till the people are educated/
(11-5/215)  [Volume 5, Interviews/The Abroad And The Problems At Home (The Hindu, Madras, February, 1897) ] 

(12) >>"The training by which the current and expression of will are brought under control/ (12-4/490)(letter written to Shrimati Mrinalini Bose from Deoghar, on 23rd December, 1898.)

(13) >> "But the idea of the sacrifice for the common weal/ (13-5/224)  [ "The American people are too young to understand renunciation. England has enjoyed wealth and luxury for ages. Many people there are ready for renunciation. My idea of education is personal contact with the teacher - Gurugriha-Vâsa. Without the personal life of a teacher there would be no education. Take your Universities. What have they done during the fifty years of their existences. They have not produced one original man. They are merely an examining body. The idea of the sacrifice for the common weal is not yet developed in our nation." -The Missionary Work Of The First Hindu Sannyasin To The West And His Plan Of Regeneration Of India . Madras Times, February, 1897) Volume 5, Interviews] 

(14)>> "And therefore, make men first.' (14-5/333)
 ===========================
" Therefore, my friends, my plan is to start institutions in India, to train our young men as preachers of the truths of our scriptures in India and outside India. Men, men, these are wanted: everything else will be ready, but strong, vigorous, believing young men, sincere to the backbone, are wanted. A hundred such and the world becomes revolutionized." [MY PLAN OF CAMPAIGN (Delivered at the Victoria Hall, Madras)] 
"Give up these weakening mysticisms and be strong. Go back to your Upanishads — the shining, the strengthening, the bright philosophy — and part from all these mysterious things, all these weakening things. Take up this philosophy; the greatest truths are the simplest things in the world, simple as your own existence. The truths of the Upanishads are before you. Take them up, live up to them, and the salvation of India will be at hand." -[MY PLAN OF CAMPAIGN' Delivered at the Victoria Hall, Madras)
'In one word, the ideal of Vedanta is to know man is he really is.' 
Vedanta, according to Swami Vivekananda, emphasizes the oneness of all existence and the inherent divinity within each individual. T
The quote highlights the importance of recognizing this unity, particularly in the context of worship, by suggesting that if one cannot see God in their fellow human being, they cannot truly worship an unmanifested, abstract God. (2/325)
" In one word, this ideal is that you are divine, "Thou art That". This is the essence of Vedanta; after all its ramifications and intellectual gymnastics, you know the human soul to be pure and omniscient, you see that such superstitions as birth and death would be entire nonsense when spoken of in connection with the soul. The soul was never born and will never die, and all these ideas that we are going to die and are afraid to die are mere superstitions. (2/294) [ PRACTICAL VEDANTA/PART- I/(Delivered in London, 10th November 1896)] 
========

Tuesday, June 24, 2025

" प्रश्नोत्तर रत्नमालिका"- (श्रीमद् आद्य शङ्कराचार्य कृत)

 प्रश्नोत्तर रत्नमालिका

      श्रीमद् आद्य शंकराचार्यजी की रचना है जिसमें १८१ प्रश्नोत्तर सहित ६७ श्लोक है। उसमें भी प्रथम और अंतिम श्लोक की रचना उनके शिष्यों की है । प्रश्नोत्तर के रूपमें यह रचना हमारे जीवन एवं वैदिक धर्म के सनातन मूल्यों (महावाक्य आदि) को प्रस्तुत करती है, जो देश, काल एवं परिस्थिति से परे है । जीवन के कठिन मार्ग पर चलते हुए ये सभी सिद्धांत हमें सही पथ दिखाते हुए हमारा जीवन उन्नत करते हैं ।
॥1॥
कः खलु नालङ्क्रियते दृष्टादृष्टार्थसाधनपटीयान् ।
अमुया कण्ठस्थितया प्रश्नोत्तररत्नमालिकया ॥ १॥

जीवन के दृश्य एवं अदृश्य ध्येय को पाने के लिए आवश्यक ऐसी यह 

प्रश्नोत्तर रत्न मालिका को पहन के (याद कर के) कौन खुद को अलंकृत 

नहीं करना चाहेगा?

॥ 2 ॥ 1, 2, 3 ॥

भगवन् किमुपादेयं गुरुवचनं हेयमपि किमकार्यम् ।
को गुरुः अधिगततत्त्वः शिष्यहितायोद्यतः सततम् ॥ २॥

भगवन् किमुपादेयं ? - गुरु वचनम् ! 

हेयमपि किम् ?  - अकार्यम्। 

को गुरुः ? 

      - अधिगततत्त्वः शिष्यहितायोद्यतः सततम् । 
 
क्या स्वीकार्य है? --गुरु के वचन (शिक्षा)।

क्या त्याज्य है?- जो धर्म के विरुद्ध है।

गुरु कौन है? 

--जिसने सत्य को पा लिया है और जो सदैव अपने शिष्य के लिए सही 

सोचता है।

॥ 3 ॥ 4, 5 ॥

त्वरितं किं कर्तव्यं विदुषां संसारसन्ततिच्छेदः ।
किं मोक्षतरोर्बीजं सम्यक्ज्ञानं क्रियासिद्धम् ॥ ३॥

त्वरितं किं कर्तव्यं विदुषां ? 
 
             -संसारसन्ततिच्छेदः !

 किम् मोक्षतरोः बीजम् ? 

           -- सम्यक्ज्ञानं क्रियासिद्धम् !  

समझदार व्यक्ति को कौन सी बात त्वरित करनी चाहिए ?

           - जन्म मृत्यु के चक्र का छेदन ।

मोक्ष के वृक्ष का बीज क्या है?

          - आचरण में लाया हुआ सही ज्ञान। 

॥ 4 ॥ 6, 7, 8, 9 ॥

कः पथ्यतरो धर्मः कः शुचिरिह यस्य मानसं शुद्धम् ।
कः पण्डितो विवेकी किं विषमवधीरणा गुरुषु ॥ ४॥

कः पथ्यतरः ? - धर्मः ! 

कः शुचिः इहः ? -यस्य मानसं शुद्धम् ।

 कः पण्डितः ? विवेकी ! 

किम् विषम् ? - अवधीरणा गुरुषु !  

सबसे श्रेष्ठ हितकारक क्या है?--धर्म।

 सबसे शुद्ध (व्यक्ति) कौन है?
          
         -जिसका मन शुद्ध है वह ।

समझदार कौन है? 

         --जो विवेकी है। (जो सही-गलत, धर्म- अधर्म, शाश्वत-नश्वर का भेद पहचानता है)। 

विष क्या है? ---बड़ों की आज्ञा की अवज्ञा।

॥ 5 ॥ 10, 11 ॥

किं संसारे सारं बहुशोऽपि विचिन्त्यमानमिदमेव ।
किं मनुजेष्विष्टतमं स्वपरहितायोद्यतं जन्म ॥ ५॥

किं संसारे सारम् ? 
      
      -बहुशोऽपि चिन्त्यमानं इदमेव ! 

किं मनुजेषु इष्टतमम् ? 

      -स्वपर हिताय उद्यतं जन्म !  

संसार का सार क्या है?
      
      --उस तत्व के लिए निरंतर चिंतन करना । 

मनुष्य के लिए इष्ट क्या है?

       -  खुद के और दूसरों के लिए जीवन समर्पित करना।

॥ 6 ॥ 12, 13, 14, 15 ॥ 

मदिरेव मोहजनकः कः स्नेहः के च दस्यवो विषयाः ।
का भववल्लि तृष्णा को वैरी यस्त्वनुद्योगः ॥ ६॥

मदिरेव मोहजनकः कः ? - स्नेहः !

 के च दस्यवः ? -- विषयाः । 

का भववल्लि ? - तृष्णा ! 

को वैरी? - यस्तु अनुद्योगः !
 
मदिरा की तरह कैफ़ी (भ्रामक) क्या है?

         - स्नेह।

चोर कौन है? - विषय (इन्द्रिय सुख)।

जन्म का कारण क्या है?-  तृष्णा (इच्छा)। 

शत्रु कौन है? -आलस, प्रमाद ।

॥ 7 ॥ 16, 17, 18 ॥

कस्माद्भयमिह मरणादन्धादिह को विशिष्यते रागी ।
कः शूरो यो ललनालोचनबाणैर्न च व्यधितः ॥ ७॥

कस्मात् भयं इह ? - मरणात् ! 

अन्धात् इह को विशिष्यते ? -रागी ! 
 
 कः शूरः ?

     - यो ललना लोचन बाणैः न च व्यधित
 
भय किससे है?-मृत्यु से। 

अंधे से भी बुरा (व्यक्ति) कौन है? 
     
       -रागी (इच्छाओं में फंसा हुआ।) 

शूर कौन है?
       
     - सुंदर स्त्री की नज़रों के बाणों से व्यथित न होने वाला ।

॥ 8 ॥ 19, 20 ॥

पान्तुं कर्णाञ्जलिभिः किममृतमिह युज्यते सदुपदेशः ।
किं गुरुताया मूलं यदेतदप्रार्थनं नाम ॥ ८॥

पान्तुं कर्णाञ्जलिभिः किं अमृतं इह युज्यते ?

       -  सदुपदेशः । 

किं गुरुताया मूलं ?

    - यत् एतत् अप्रार्थनं नाम  ! 
 
वह क्या है, जो अमृत की तरह कानों से पीया जाए?
   
        -सही उपदेश।

महानता का मूल क्या है? 
 
      -किसी से कुछ भी याचना न करना ।
 
॥9॥ 21, 22, 23, 24॥

किं गहनं स्त्रीचरितं कश्चतुरो यो न खण्डितस्तेन ।
किं दुःखं असन्तोषः किं लाघवमधमतो याच्ञा ॥ ९॥

किं गहनं ? --स्त्रीचरितम् !

 कः चतुरः ? - यो न खण्डितः तेन ! 

किं  दुःखम् ? -असन्तोषः ! 

किं लाघवम् ? - अधमतो याच्ञा ! 

गहन क्या है?- स्त्री का चरित्र ।

 चतुर कौन है?- 

   - स्त्री का चरित्र जिसे जीत नहीं पाता वह।

 दुःख क्या है?- असंतोष । 

लघुता क्या है? 

      -अधम (नीच) व्यक्ति से याचना करना। 

॥ 10 ॥ 25, 26, 27, 28 ॥

किं जीवितमनवद्यं किं जाड्यं पाठतोऽप्यनभ्यासः ।
को जागर्ति विवेकी को निद्रा मूढता जन्तोः ॥ १०॥

 किं जीवितम् ? -अन्वद्यम् !

 किं जाड्यम् ? - पाठतोSपि अनभ्यासः ! 

को जागर्ति? - विवेकी ! 

का निद्रा - मूढता जन्तोः !
 
जीवित कौन है?-जो निष्कलंक है, जिसमें कोई दोष नहीं है ।
 
 मूर्खता क्या है?-जो सीखा हुआ है, उसका अभ्यास न करना।

जागृत कौन है? 

    -जो विवेकी है। (जो सही-गलत, धर्म-अधर्म, शाश्वत-नश्वर का भेद पहचानता है।) 

निद्रा क्या है?-मनुष्य की अज्ञानता।
 
॥ 11 ॥ 29, 30 ॥

नलिनीदलगतजलवत्तरलं किं यौवनं धनं चायुः ।
कथय पुनः के शशिनः किरणसमाः सज्जना एव ॥ ११॥

नलिनी दल गत जलवत् तरलं किं ?
     
          - यौवनं धनं चायुः ।
 
कथय पुनः के शशिनः किरणसमाः ? 

            - सज्जना एव! 

कमल के पत्ते पे गिरि हुई पानी की बूंद के सामान क्षणिक क्या है?

        - यौवन, धन और आयु।

चन्द्र के किरणों के सामान कौन है?

         -सज्जन व्यक्ति। 

॥ 12 ॥ 31, 32, 33, 34 ॥

को नरकः परवशता किं सौख्यं सर्वसङ्गविरतिर्या ।
किं सत्यं भूतहितं प्रियं च किं प्राणिनामसवः ॥ १२॥

को नरकः ? - परवशता !

किं सौख्यं ? - सर्वसङ्ग विरतिः या ! 

किं साध्यम् ?-भूतहितं ! 

 प्रियं च किं प्राणिनां ? - असवः !   

नरक क्या है?- दूसरों के वश में रहना। 

सुख क्या है? 
    
     -सभी प्रकार के लगाव से मुक्ति।

प्राप्त करने योग्य क्या है?

        - प्राणीमात्र का हित। 

प्राणीमात्र को प्रिय क्या है?

       - खुद की जिंदगी।  

॥ 13 ॥ 35, 36, 37 ॥
कोऽनर्थफलो मानः का सुखदा साधुजनमैत्री ।
सर्वव्यसनविनाशे को दक्षः सर्वथा त्यागी ॥ १३॥

को अनर्थ फलः ? - मानः ! 

का सुखदा ? - साधुजनमैत्री !

सर्व व्यसन विनाशे को दक्षः ? - सर्वथा त्यागी ! 
 
किसका परिणाम दुर्गति है?- मान का। 

सुखदायक क्या है?-सज्जनों से मैत्री। 

सभी प्रकार के दुखों को नाश करने के लिए सक्षम कौन है?

      -जो सदैव त्यागी है वह।

॥ 14 ॥ 38, 39, 40 ॥

किं मरणं मूर्खत्वं किं चानर्घं यदवसरे दत्तम् ।
आमरणात् किं शल्यं प्रच्छन्नं यत्कृतं पापम् ॥ १४॥

किं मरणम्- मूर्खत्वम्  ! 

किं च अनर्घम् ? -  यदवसरे दत्तम् ! 

आमरणात् किं शल्यम्  ?-प्रच्छन्नं यत् कृतं पापम् ! 
  
मृत्यु क्या है?-मूर्खता। 

अमूल्य क्या है?
    
      - जो सही समय पर दिया गया है वह।

क्या है जो ज़िंदगीभर कांटे की तरह चुभता है?
      
     - छिपकर किया हुआ पाप।
॥ 15 ॥ 41, 42 ॥

कुत्र विधेयो यत्नो विद्याभ्यासे सदौषधे दाने ।
अवधीरणा क्व कार्या खलपरयोषित्परधनेषु ॥ १५॥

कुत्र विधेयो यत्नः ? 

       -विद्याभ्यासे सदौषधे दाने । 

अवधीरणा क्व कार्या ?

        -  खलु परयोषितु परधनेषु ! 

 प्रयत्न किसके लिए होना चाहिए?

       - विद्याप्राप्ति, औषधि की खोज और दान के लिए।

किसकी उपेक्षा करनी चाहिए?

        - दुर्जनों की, दूसरों की पत्नी और दूसरों के धन की।

॥16॥ 43, 44॥

काहर्निशमनुचिन्त्या संसारासारता न तु प्रमदा ।
का प्रेयसी विधेया करुणा दीनेषु सज्जने मैत्री ॥ १६॥

कः अहिर्निशं अनुचिन्त्या ?

         - सन्सार असारता,   न तु प्रमदा ।

 का प्रेयसी विधेया?

          - करुणा दीनेषु सज्जने मैत्री।  

दिन-रात क्या सोचते रहना चाहिए?

       - संसार की क्षणिकता, न की स्त्री की सुंदरता।

प्यार के लिए विषयवस्तु क्या होनी चाहिए?

        - दीन व्यक्ति के प्रति करुणा, और सज्जनों से मैत्री।

॥ 17 ॥ 45 ॥

कण्ठगतैरप्यसुभिः कस्य ह्यात्मा न शक्यते जेतुम् ।
मूर्खस्य शङ्कितस्य च विषादिनो वा कृतघ्नस्य ॥ १७॥

कण्ठगतैरपि असुभिः कस्य हि आत्मा न शक्यते जेतुम् ?

           -मूर्खस्य शङ्कितस्य च विषादिनो वा कृतघ्नस्य। 

मृत्यु के समय भी किस व्यक्ति को सही रस्ते पे नहीं लाया जा सकता?

       -मूर्ख, शंकाशील, निरानंद (उदास) और कृतघ्नी व्यक्ति को।

॥ 18 ॥ 46, 47, 48 ॥

कः साधुः सदवृत्तः कमधममाचक्षते त्वसद्वृत्तम् ।
केन जितं जगदेतत्सत्यतितिक्षावता पुंसा ॥ १८॥

कः साधुः ? सदवृत्तः ! 

कं अधमं आचक्षते ? - तु असदवृत्तं ! 

केन जितं जगदेतत् ?
 
      - सत्य तितिक्षावता पुंसा ! 

सज्जन कौन है?- जिसकी वृत्ति शुद्ध है।

 अधम (नीच) किसे कहा जाए?

          - जिसकी वृत्ति अशुद्ध है ।

 विश्व को कौन जीत सकता है?

         - जिसके पास सत्य और सहनशीलता (धैर्य) है। 

॥ 19 ॥ 49, 50 ॥  

कस्मै नमांसि देवाः कुर्वन्ति दयाप्रधानाय ।
कस्मादुद्वेगः स्यात्संसारारण्यतः सुधियः ॥ १९॥

कस्मै नमांसि देवाः कुर्वन्ति ? - दयाप्रधानाय। 

कस्मात् उद्वेगः स्यात् ?

             - संसार अरण्यतः सुधियः! 
 
देवता किसको नमन करते हैं?
  
          -जिसका प्रमुख गुण दया है। 

उद्वेग किससे निर्माण होता है?

           - संसाररूपी जंगल उद्वेग निर्माण करता है।

॥ 20 ॥ 51, 52 ॥

कस्य वशे प्राणिगणः सत्यप्रियभाषिणो विनीतस्य ।
क्व स्थातव्यं न्याय्ये पथि दृष्टादृष्टलाभाढ्ये ॥ २०॥

कस्य वशे प्राणिगणः? 

       -सत्यप्रियभाषिणो विनीतस्य ।

 क्व स्थातव्यं ?

      - न्याय्ये पथि दृष्ट अदृष्ट लाभाढ्ये। 

व्यक्ति को कहाँ स्थिर होना चाहिए?

      - इस विश्व में और उसके परे जो लाभदायी है, ऐसे सच्चे पथ पर। 

॥ 21 ॥ 53, 54, 55 ॥

कोऽन्धो योऽकर्यरतः को बधिरो यो हितानि न श‍ृणोति ।
को मूको यः काले प्रियाणि वक्तुं न जानाति ॥ २१॥

को अन्धः ? - यो अकार्य रतः। 

को बधिरः ? -यो हितानि न श‍ृणोति।

 को मुकः ? 

     - यः काले प्रियाणि वक्तुं न जानाति।  

अंधा कौन है?- जो बुरे कर्मों में लिप्त है। 

बहरा कौन है?
     
        -जो अपने हित की बातें नहीं सुनता। 

गूँगा /मूक कौन है? 

       -सही समय पर जो सही बात नहीं बोलता। 

॥22॥ 56, 57, 58, 59॥ 

किं दानमनाकाङ्क्षं किं मित्रं यो निवारयति पापात् ।
कोऽलङ्कारः शीलं किं वाचां मण्डनं सत्यम् ॥ २२॥

किं दानम् ? - अनाकाङ्क्षम्  !  

किं मित्रम् ? - यो निवारयति पापात् ।

को अलङ्कारः ? - शीलं ! 

किं वाचाम् मण्डनम् ? -सत्यम् !
 
दान क्या है?

    - जो बिना किसी अपेक्षा से किया है।

मित्र कौन है? 

       - जो पाप से बचाता है।

अलंकर क्या है?

         - अच्छा चरित्र। 

वाणी को कौन सजाता है? - सत्य।

॥23॥ 60, 61॥

विद्युद्विलसितचपलं किं दुर्जनसङ्गतिर्युवतयश्च ।
कुलशीलनिष्प्रकम्पाः के कलिकालेऽपि सज्जना एव ॥ २३॥

विद्युद्विलसितचपलं किम् ?
     
       - दुर्जनसङ्गतिः युवतयश्च !

 कुलशीलनिष्प्रकम्पाः के कलिकाले अपि ? 

          - सज्जना एव!
 
बिजली के सामान क्षणिक क्या है?

         -दुर्जन का संग और युवती। 

कलियुग में भी कौन अपने अच्छे चरित्र से विचलित नहीं होता?

        - सिर्फ सज्जन व्यक्ति। 

॥24॥ 62, 63॥

चिन्तामणिरिव दुर्लभमिह किं कथयामि तच्चतुर्भद्रम् ।
किं तद्वदन्ति भूयो विधुततमसा विशेषेण ॥ २४॥

चिन्तामणिरिव दुर्लभं इह किम् ? - कथयामि तत् चतुर्भद्रं !

 किं तद्वदन्ति भूयो  विधुततमसो  विशेषेण? 
   
चिंतामणि के सामान दुर्लभ क्या है?

          -चार बातें, जो मैं कह रहा हूँ।

 प्रबुद्ध व्यक्ति द्वारा मार्गदर्शित, 

                   वह बातें क्या है?

॥ 25 ॥ 63 ॥

दानं प्रियवाक्सहितं ज्ञानमगर्वं क्षमान्वितं शौर्यम् ।
वित्तं त्यागसमेतं दुर्लभमेतच्चतुर्भद्रम् ॥ २५॥

दानम् प्रियवाक् सहितं, ज्ञानं अगर्वं, क्षमान्वितं शौर्यम्। 

वित्तं त्यागसमेतं दुर्लभं एतत् च्तुर्भद्र्म्।   

मीठी वाणी के साथ किया हुआ दान, गर्व रहित ज्ञान, 

क्षमा सहित शौर्य और संपत्ति की ओर त्याग (उदारता) की दृष्टि 

         – यह चार बातें दुर्लभ है।

॥26॥ 64, 65, 66॥

किं शोच्यं कार्पण्यं सति विभवे किं प्रशस्तमौदार्यम् ।
कः पूज्यो विद्वद्भिः स्वभावतः सर्वदा विनीतो यः ॥ २६॥
 
किं शोच्यं ? -कार्पण्यं !
 
सति विभवे किं  प्रशस्तम् ? -औदार्यम् !  

कः पूज्यः विद्वद्भिः ?  -स्वभावतः सर्वदा विनीतो यः। 
 
शोक करने लायक क्या है?

       - कार्पण्य (जिसने संपत्ति का ना ही उपभोग किया, ना ही दान)।

समृद्ध होने पर कौन पूज्य है?
    
           -जो स्वाभाव से सदैव विनम्र है।

॥ 27 ॥ 67, 68 ॥

कः कुलकमलदिनेशः सति गुणाविभवेऽपि यो नम्रः ।
कस्य वशे जगदेतत्प्रियहितवचनस्यधर्मनिरतस्य ॥ २७॥

कः कुलकमल दिनेशः ? 

      - सति गुण विभवेऽपि यो नम्रः।

 कस्य वशे जगदेतत् ? 

       - प्रियहित वचनस्य धर्मनिरतस्य ! 

ज्ञानियों द्वारा कौन पूज्य है ?- जिसके पास औदार्य (उदारता) है।

कमल रूपी कुल (कुटुंब) को खिलनेवाला सूर्य कौन है?

- सर्वगुण संपन्न होने के बावजूद जो विनम्र है।

 विश्व किसके वश में है?

-जिसकी वाणी मधुर, हितकारक है और जो धर्मपरायण है।

॥28॥ 69, 70॥

विद्वन्मनोहरा का सत्कविता बोधवनिता च ।
कं न स्पृशति विपत्तिः प्रवृद्धवचनानुवर्तिनं दान्तम् ॥ २८॥

विद्वन्मनोहरा का ?

       - सत्कविता बोधवनिता च । 

कं न स्पृशति विपत्तिः ? 

        - प्रवृद्धवचनानुवर्तिनं दान्तं। 

क्या विद्वानों को मोहित करता है?

       -उन्नत करती हुई कविता और ज्ञान रुपी स्त्री। 

विपत्ति किसे स्पर्श नहीं कर सकती?

       -जो बड़ों की आज्ञा को अनुसरता है और संयमी है। 

॥ 29 ॥ 71, 72 ॥

कस्मै स्पृहयति कमला त्वनलसचित्ताय नीतिवृत्ताय ।
त्यजति च कं सहसा द्विजगुरुसुरनिन्दाकरं च सालस्यम् ॥ २९॥

कस्मै स्पृहयति कमला ? - तु अनलसचित्ताय नीतिवृत्ताय । 

त्यजति च कं सहसा? -  द्विज गुरु सुर निन्दाकरं  च सालस्यम्। 

देवी लक्ष्मी को कौन पसंद है?

      - जिसका मन आलसी नहीं है तथा जिसका आचरण और चरित्र शुद्ध है।

और वह तत्क्षण किसका त्याग करती है?

       -जो ब्राह्मण, गुरुजन (बुजुर्गों) एवं देवों की निंदा करता है, और जो आलसी है। 

॥ 30 ॥ 73, 74 ॥

कुत्र विधेयो वासः सज्जननिकटेऽथवा काश्याम् ।
कः परिहार्यो देशः पिशुनयुतो लुब्धभूपश्च ॥ ३०॥

कुत्र विधेयो वासः ?

        -सज्जननिकटे अथवा काश्याम् ! 

कः परिहार्यो देशः?

        -पिशुनयुतो  लुब्धभूपश्च।
 
व्यक्ति को कहाँ रहना चाहिए?

         - सज्जनों के समीप या काशी में। 

किस जगह को छोड़ना चाहिए?

         - जहाँ के लोग नीच है एवं राजा लालची और कंजूस है।

॥ 31 ॥ 75, 76 ॥

केनाशोच्यः पुरुषः प्रणतकलत्रेण धीरविभवेन ।
इह भुवने कः शोच्यः सत्यपि विभवे न यो दाता ॥ ३१॥

केन अशोच्यः पुरुषः ?

       -  प्रणतकलत्रेण धीरविभवेन । 

इह भुवने को शोच्यः?

         -सत्यपि विभवे न यो दाता। 
 
क्या व्यक्ति को शोकमुक्त करता है ? 

          -आज्ञाकारी पत्नी और स्थायी समृद्धि। 

विश्व में क्या शोक करने जैसा है?

     - समृद्ध होते हुए भी जो दान नहीं करता है।

॥ 32 ॥ 77, 78 ॥  

किं लघुताया मूलं प्राकृतपुरुषेषु या याच्ञा ।
रामादपि कः शूरः स्मरशरनिहतो न यश्चलति ॥ ३२॥

किं लघुताया मूलं ? 

       - प्राकृतपुरुषेषु या याच्ञा ।

 रामादपि कः शूरः? 

       -स्मरशरनिहतो न  यः  चलति! 
 
मानहानि (उपहास) का कारण क्या है?

         -नीच व्यक्ति से मांगना। 

राम से भी बहादुर कौन है?

        -कामदेव के बाणों से जिसका मन चालित नहीं होता है।

॥ 33 ॥ 79, 80 ॥

किमहर्निशमनुचिन्त्यं भगवच्चरणं न संसारः ।
चक्षुष्मन्तोऽप्यन्धाः के स्युः ये नास्तिका मनुजाः ॥ ३३॥

किं अहर्निशं अनुचिन्त्य ? 

        - भगवच्चरणं न संसारः । 

चक्षुष्मन्तोSपि अन्धाः के स्युः ?  

          -ये नास्तिका मनुजाः! 

दिन रात किसका चिंतन करना चाहिए?

      - प्रभु के चरणों का, न कि सांसारिक जीवन का। 

आँखे होने के बावजूद अँधा कौन है?

     -जो ईश्वर के अस्तित्व को नहीं मानता है और जो वेदों की निंदा करता है।

॥ 34 ॥ 81, 82 ॥

कः पङ्गुरिह प्रथितो व्रजति च यो वार्द्धके तीर्थम् ।
किं तीर्थमपि च मुख्यं चित्तमलं यन्निवर्तयति ॥ ३४॥ 

कः पङ्गु इह प्रथितः ? 

     - व्रजति च यो वार्द्धके तीर्थम् !

 किं तीर्थमपि च मुख्यं?
 
         -चित्तमलं यन्निवर्तयति।

अपंग कौन है?

      -जो बूढा होने के बाद तीर्थयात्रा करता है।

 महत्वपूर्ण तीर्थ कौन सा है?

     -जो मन की अशुद्धि (बुरी वासनाओं) को दूर करे।

॥ 35 ॥ 83, 84 ॥

किं स्मर्त्तव्यं पुरुषैः हरिनाम सदा न यावनी भाषा ।
को हि न वाच्यः सुधिया परदोषश्चानृतं तद्वत् ॥ ३५॥

किं स्मर्त्तव्यं पुरुषैः ?

      -हरिनाम सदा,  न यावनी भाषा । 

को हि न वाच्यः सुधिया ?

        -परदोषश्च  अनृतं तद्वत् !

क्या सदैव याद रखना चाहिए?- हरि का नाम, न कि हीन व्यक्तियों की भाषा।

सज्जनों के लिए अनिर्वचनीय क्या है?- दूसरों के दोष एवं असत्य।

॥ 36 ॥ 85, 86, 87 ॥

किं सम्पाद्यं मनुजैः विद्या वित्तं बलं यशः पुण्यम् ।
कः सर्वगुणविनाशी लोभः शत्रुश्च कः कामः ॥ ३६॥

किं सम्पाद्यं मनुजैः ? 

     -विद्या वित्तं बलं यशः पुण्यम् । 

कः सर्वगुणविनाशी ? -लोभः ! 

शत्रुश्च कः ? - कामः ! 

व्यक्ति को किसका उपार्जन करना चाहिए?

          - विद्या, वित्त, बल, यश और पुण्य।

 सभी सद्गुणों को कौन नाश करता है?- लोभ।

शत्रु कौन है?

       -काम (वासना)।

॥ 37 ॥ 88, 89 ॥

का च सभा परिहार्या हीना या वृद्धसचिवेन ।
इह कुत्रावहितः स्यान्मनुजः किल राजसेवायाम् ॥ ३७॥ 

का च सभा परिहार्या ? 

          -हीना या वृद्धसचिवेन । 

इह कुत्र अवहितः स्यात् मनुजः ? 

            -किल राजसेवायाम्! 

कौन सी सभा का त्याग करना चाहिए?

        - जिसमें कोई अनुभवी सचिव नहीं है। 

व्यक्ति को किस में सतर्क रहना चाहिए?

          -राजा की सेवा करने में।

॥ 38 ॥ 90, 91 ॥

प्राणादपि को रम्यः कुलधर्मः साधुसङ्गश्च ।
का संरक्ष्या कीर्तिः पतिव्रता नैजबुद्धिश्च ॥ ३८॥

प्राणादपि को रम्यः ? 

      - कुलधर्मः साधुसङ्गश्च । 

का संरक्ष्या ? 

    -कीर्तिः  पतिव्रता नैज बुद्धिश्च ॥ ३८॥

प्राण से भी प्यारा क्या है? 

        -परंपरागत धर्म का पालन एवं सज्जनों की संगति।

किसका संरक्षण करना चाहिए?

        - कीर्ति, पतिव्रता स्त्री और अपनी विवेकपूर्ण बुद्धि का।

॥ 39 ॥ 92, 93॥

का कल्पलता लोके सच्छिष्यायार्पिता विद्या ।
कोऽक्षयवटवृक्षः स्यात्विधिवत्सत्पात्रदत्तदानं यत् ॥ ३९॥

का कल्पलता लोके ? 

       -सच्छिष्याय अर्पिता विद्या ! 

को अक्षयवटवृक्षः स्यात् ?

       -विधिवत् सत्पात्रदत्त दानं यत् ! 

इच्छापूर्ती करने वाली लता कौन सी है?

      -सुपात्र शिष्य को दी हुई विद्या। 

क्षय न होने वाला वृक्ष कौन सा है?

       -सुपात्र व्यक्ति को नियमानुसार दिया हुआ दान।

॥ 40 ॥ 94, 95, 96, 97 ॥

किं शस्त्रं सर्वेषां युक्तिः माता च का धेनुः ।
किं नु बलं यद्धैर्यं को मृत्युः यदवधानरहितत्वम् ॥ ४०॥

किं शस्त्रं सर्वेषां ?-युक्तिः ! 

 माता च का -धेनुः ! 

किं नु बलं ? - यद्धैर्यं ! 

को मृत्युः? - यत् अवदानरहितत्वम् ! 

सभी के लिए शस्त्र क्या है?- युक्ति। 

माता कौन है?- गाय। 

बल क्या है?-साहस।

मृत्यु क्या है?- असावधानी (लापरवाही)।

॥ 41 ॥ 98, 99, 100, 101 ॥

कुत्र विषं दुष्टजने किमिहाशौचं भवेतृणं नृणाम् ।
किमभयमिह वैराम्यं भयमपि किं वित्तमेव सर्वेषाम् ॥ ४१॥

कुत्र विषं? - दुष्टजने !

किमिह अशौचं भवेत् ? - ऋणं  नृणाम् । 

किं अभयं इह ?- वैराम्यं ! 

भयमपि किं? -वित्तमेव सर्वेषाम् ॥  

विष कहाँ है?- दुर्जनों के पास। 

कलंक (अपावित्र्य) क्या है?- किसी का ऋणी रहना।

अभय किससे प्राप्त होता है?- वैराग्य (दुनियावी चीजों के अलगाव) से।

 भय क्या है?- संपत्ति।

॥ 42 ॥ 102, 103, 104 ॥

का दुर्लभा नराणां हरिभक्तिः पातकं च किं हिंसा ।
को हि भगवत्प्रियः स्यात्योऽन्यं नोद्वेजयेदनुद्विग्नः ॥ ४२॥

का दुर्लभा नराणाम् ?-हरिभक्तिः! 

पातकं च किम् ? -हिंसा ।

 को हि भगवत्प्रियः स्यात् ?

     - योSन्यं न उद्वेजयेत् अनुविद्वग्नः !  

क्या पाना मनुष्य के लिए दुर्लभ है?

       -हरि भक्ति। 

पातक (पाप) क्या है?

      - हिंसा (किसी भी सजीव को शारीरिक या मानसिक पीड़ा देना)। 

कौन भगवान को प्रिय है?

      -जो दूसरों को उद्विग्न नहीं करता एवं खुद भी उद्विग्न नहीं होता।

॥ 43 ॥ 105, 106, 107, 108 ॥

कस्मात् सिद्धिः तपसः बुद्धिः क्व नु भूसुरे कुतो बुद्धिः ।
वृद्धोपसेवया के वृद्धा ये धर्मतत्त्वज्ञाः ॥ ४३॥

कस्मात् सिद्धिः ? -तपसः !

बुद्धिः क्व नु ? -भूसुरे ! 

कुतो बुद्धिः? -वृद्धोपसेवया! 

के वृद्धा?- ये धर्मतत्त्वज्ञाः ॥ 

सिद्धि किससे मिलती है?- तप से। 

बुद्धि कहाँ है? -ब्राह्मण में।

 बुद्धि कैसे मिलती है?- वृद्धों की सेवा से।

 वृद्ध कौन है?- जो धर्म और सत्य जानते हैं।

॥ 44 ॥ 109, 110, 111 ॥

सम्भावितस्य मरणादधिकं किं दुर्यशो भवति ।
लोके सुखी भवेत्को धनवान्धनमपि च किं यतश्चेष्टम् ॥ ४४॥

सम्भावितस्य मरणात्  अधिकं किम्  ?
     
        - दुर्यशो भवति । 

लोके सुखी भवेत् कः ? -धनवान् ! 

धनमपि च किम् ?-यतश्चेष्टम् ! 

प्रतिष्ठित व्यक्ति के लिए मृत्यु से भी बुरा क्या है?

- अपयश (बदनामी)। विश्व में सुखी कौन है?-  जो धनवान है।

धन क्या है?-  जिससे इच्छापूर्ती होती है।

॥ 45 ॥ 112, 113, 114 ॥

सर्वसुखानां बीजं किं पुण्यं दुःखमपि कुतः पापात् ।
कस्यैश्वर्यं यः किल शङ्करमाराधयेद्भक्त्या ॥ ४५॥

सर्वसुखानां बीजं किं ? पुण्यं ! 

दुःखमपि कुतः ?-पापात् । 

कस्य ऐश्वर्यं ?

      -यः किल शङ्करं आराधयेत् भक्त्या ! 
  
सभी सुखों का बीज क्या है?- पुण्य।

और दुखों का?- पाप।

 अधिपत्य किसका हो सकता है? 

      - जो भक्तहृदय से भगवान शंकर की आराधना करता है।

॥ 46 ॥ 115, 116, 117 ॥

को वर्द्धते विनीतः को वा हीयेत यो दृप्तः ।
को न प्रत्येतव्यो ब्रूते यश्चानृतं शश्वत् ॥ ४६॥

को वर्द्धते ?- विनीतः !

को वा हीयेत ? -यो दृप्तः ।

 को न प्रत्येतव्यः ? -ब्रूते यश्च अनृतं शश्वत् ॥ 

वृद्धि किसकी होती है?-जो विनम्र है।

 अधःपतित कौन होता है?-दंभी व्यक्ति। 

कौन विश्वासपात्र नहीं है?- जो सदैव असत्य कहता है ।

॥ 47 ॥ 118, 119 ॥

कुत्रानृतेऽप्यपापां यच्चोक्तं धर्मरक्षार्थम् ।
को धर्मोऽभिमतो यः शिष्टानां निजकुलीनानाम् ॥ ४७॥

कुत्र अनृतेSपि अपापम्  ? 

         -यच्चोक्तं धर्मरक्षार्थम् । 

को धर्मः ? 

       - अभिमतो यः शिष्टानां निजकुलीनानाम् ॥
 
कब असत्य भी पातक नहीं रहता?- जब धर्म रक्षणार्थ कहा गया हो।

 धर्म क्या है ?

- कुल के महान एवं पवित्र पूर्वजों द्वारा स्वीकृत शिष्टाचार और नैतिक मूल्य।

॥ 48 ॥ 120, 121, 122, 123 ॥

साधुबलं किं दैवं कः साधुः सर्वदा तुष्टः ।
दैवं किं यत्सुकृतं कः सुकृती श्लाघ्यते च यः सद्भिः ॥ ४८॥ 

साधुबलं किम्  ? दैवम् !

 कः साधुः ? -सर्वदा तुष्टः । 

दैवं किम् ? -यत् सुकृतम् ! 

 कः सुकृती ?  -श्लाघ्यते च य सद्भिः ! 

सज्जनों का बल क्या है?- प्रारब्ध।

 सज्जन कौन है?- जो सदैव संतुष्ट है।

प्रारब्ध क्या है?- सत्कर्म। 

सुकृती (सत्कर्म करने वाला) कौन है?

       -गुणीजन जिसकी प्रशंसा करते हैं वह।

॥ 49 ॥ 124, 125, 126 ॥

गृहमेधिनश्च मित्रं किं भार्या को गृही च यो यजते ।
को यज्ञो यः श्रुत्या विहितः श्रेयस्करो नृणाम् ॥ ४९॥

गृहमेधिनश्च मित्रं किं ? -भार्या ! 

को गृही च ? -यो यजते । 

को यज्ञः ?

   -यः श्रुत्या विहितः श्रेयस्करो नृणाम् ! 

गृहस्थ का मित्र कौन है?-पत्नी।

गृहस्थ कौन है?-जो यज्ञ करता है।

यज्ञ क्या है?

- जो वेदों में कहा गया है और जो मानवता के लिए हितकारक है।

॥ 50 ॥ 127, 128, 129 ॥

कस्य क्रिया हि सफला यः पुनराचारवां शिष्टः ।
कः शिष्टो यो वेदप्रमाणवां को हतः क्रियाभ्रष्टः ॥ ५०॥

कस्य क्रिया हि सफला ?

      - यः पुनः आचारवान्  शिष्टः । 

कः शिष्टः ? - यो वेदप्रमाणवान् ! 

को हतः ? - क्रियाभ्रष्टः ॥ 

किसका कर्म फलप्रद है? 

- जिसका आचरण शुद्ध है और जो शिष्ट है।

 शिष्ट कौन है?- जो वेद को प्रमाण मानता है ।

 कौन मृत्यु को प्राप्त होता है?-स्वधर्म को भूला हुआ।

॥ 51 ॥ 130, 131, 132, 133 ॥

को धन्यः संन्यासी को मान्यः पण्डितः साधुः ।
कः सेव्यो यो दाता को दाता योऽर्थितृप्तिमातनुते ॥ ५१॥

को धन्यः? -संन्यासी ! 

को मान्यः ? -पण्डितः साधुः ।

 कः सेव्यः ? -यो दाता ! 

को दाता ? - यो अर्थतृप्तिम्  आतनुते !
 
धन्य (जीवन के उच्चतम ध्येय को प्राप्त करनेवाला) कौन है?

-संन्यासी (संसार में जकड़ी हुई बेड़ी को जिसने तोड़ दिया है)।

सम्माननीय (आदरपात्र) कौन है? 

-जो ज्ञानी एवं सरल है ।

पूजनीय कौन है?-जो दाता है।

 दाता कौन है?

-ज़रूरतमंद को संतुष्ट करनेवाला।

॥ 52 ॥ 134, 135, 136, 137 ॥

किं भाग्यं देहवतामारोग्यं कः फली कृषिकृत् ।
कस्य न पापं जपतः कः पूर्णो यः प्रजावां स्यात् ॥ ५२॥

किं भाग्यं  देहवताम् ? आरोग्यं !

 कः फली ? -कृषिकृत् । 

कस्य न पापं ? -जपतः!  

कः पूर्णः ? - यः प्रजावान् स्यात् !

देहधारी के लिए आशिष (भाग्य) क्या है? -आरोग्य।

फल का आनंद कौन लेता है?-जो बोता है (प्रयत्नशील है)।

निष्पाप कौन है?- जो जप करता है (निरंतर मननशील)।

पूर्ण कौन है?- जिनकी संतान है।

॥ 53 ॥ 138, 139 ॥

किं दुष्करं नराणां यन्मनसो निग्रहः सततम् ।
को ब्रह्मचर्यवां स्यात्यश्चास्खलितोर्ध्वरेतस्कः ॥ ५३॥

किं दुष्करं नराणां ?-यन्मनसो निग्रहः सततम् ! 

 को ब्रह्मचर्यवान् स्यात् ?  -यश्च अस्खलित ऊर्ध्वरेतस्कः !  

मनुष्यों के लिए कठिन क्या है?- मन का निरंतर नियंत्रण।

ब्रह्मचारी कौन है?-जिसने अपनी शक्ति का उदात्तीकरण किया है, न कि व्यय।

॥ 54 ॥ 140, 141, 142 ॥

का च परदेवतोक्ता चिच्छक्तिः को जगत्भर्ता ।
सूर्यः सर्वेषां को जीवनहेतुः स पर्जन्यः ॥ ५४॥

का च परदेवता उक्ता ?- चिच्छक्तिः !

 को जगत्भर्ता ? -सूर्यः ! 

सर्वेषां को जीवनहेतुः?- स पर्जन्यः ॥

सर्वश्रेष्ठ देवी कौन है?- चेतनाशक्ति (माँ अम्बा)।

जगत का संरक्षक कौन है?-सूर्य।

सभी के जीवन का स्रोत क्या है?-वर्षा।

॥ 55 ॥ 143, 144, 145, 146 ॥

कः शुरो यो भीतत्राता त्राता च कः सद्गुरुः ।
को हि जगद्गुरुरुक्तः शम्भुः ज्ञानं कुतः शिवादेव ॥ ५५॥

कः शूरः ? -यो भीतत्राता !

 त्राता च कः ?-सद्गुरुः । 

को हि जगद्गुरुरुक्तः? -शम्भुः! 

 ज्ञानं कुतः ?- शिवादेव ! 

शूर कौन है?-जो भयभीत का रक्षक है।

रक्षक कौन है?-गुरु।

 जगद्गुरु कौन है?

-भगवान शिव

ज्ञान कहाँ से प्राप्त होता है?-भगवान शिव से

॥ 56 ॥ 147, 148, 149 ॥

मुक्तिं लभेत कस्मान्मुकुन्दभक्तेः मुकुन्दः कः ।
यस्तारयेदविद्यां का चाविद्या यदात्मनोऽस्फूर्तिः ॥ ५६॥

मुक्तिं लभेत् कस्मात् ?- मुकुन्दभक्तेः !  

मुकुन्दः कः ?- यस्तारयत्   अविद्याम् ! 

का च अविद्या ? - यत् आत्मनो अस्फूर्तिः ! 

मुक्ति किससे प्राप्त होती है?- मुकुंद (विष्णु) भक्ति से।

 मुकुंद कौन है?-अविद्या से तारने वाला।

अविद्या क्या है?-स्वयं को न जानना।

॥ 57 ॥ 150, 151, 152, 153 ॥

कस्य न शोको यः स्याद्क्रोधः किं सुखं तुष्टिः ।
को राजा रञ्चनकृकश्च त्कश्च श्वा नीचसेवको यः स्यात् ॥ ५७॥

कस्य न शोकः ?- यः स्यात् अक्रोधः ! 

किं सुखम्  ? -तुष्टिः । 

को राजा ? -रञ्चनकृत् ! 

कश्च श्वा ? - नीचसेवको यः स्यात् ! 

कौन शोकरहित है?-कभी क्रोधित न होनेवाला। 

सुख क्या है?-संतोष। 

राजा कौन है?- दूसरों को खुश करने वाला (जो विषयों को खुश करता है, न कि विषय उन्हें)।

कुत्ता कौन है?

-नीच व्यक्ति की सेवा करने वाला।

॥ 58 ॥ 154, 155, 156, 157 ॥

को मायी परमेशः क इन्द्रजालायते प्रपञ्चोऽयम् ।
कः स्वप्ननिभो जाग्रद्व्यवहारः सत्यमपि च किं ब्रह्म ॥ ५८॥

को मायी ? - परमेशः !

  कः इन्द्रजालायते ?-प्रपञ्चोऽयम् । 

कः स्वप्ननिभः ?- जाग्रत् व्यवहारः !  

सत्यमपि च किं ? - ब्रह्म !

माया का रचयिता कौन है?- सर्वोत्तम ईश्वर (अवतार वरिष्ठ)। 

इन्द्रजाल (सर्वश्रेष्ठ दैवी जादू) क्या है?-यह सम्पूर्ण जगत।

 स्वप्नवत् क्या है?- जागृत अवस्था में जो कुछ भी हो रहा है।

 सत्य क्या है?- ब्रह्म

॥ 59 ॥ 158, 159, 160, 161 ॥

किं मिथ्या यद्विद्यानाश्यं तुच्छं तु शशविषाणादि ।
का चानिर्वाच्या माया किं कल्पितं द्वैतम् ॥ ५९॥

किं मिथ्या ? -यद्विद्यानाश्यं ! 

तुच्छं तु ? - शशविषाणादि !

 का च अनिवर्चनीया ?-माया!  

किं कल्पितम्  ?- द्वैतम् ! 

मिथ्या (भ्रम) क्या है?

- सही ज्ञान के प्रकाश से जो नाश होता है।

अवर्णनीय क्या है?-माया। 

 तुच्छ क्या है?- खरगोश के सींग जैसी चीजें, जिनका अस्तित्व ही नहीं है।

कल्पनीय क्या है?

- द्वैतवाद (जीव और शिव का अलगाव)।

॥ 60 ॥ 162, 163, 164, 165 ॥

किं पारमार्थिकं स्यादद्वैतं चाज्ञता कुतोऽनादिः ।
वपुषश्च पोषकं किं प्रारब्धं चान्नदायि किं चायुः ॥ ६०॥

किं पारमार्थिकं स्यात् ? - अद्वैतम् !

 च  अज्ञता कुतः ? - अनादिः !  

वपुषश्च पोषकं किं ? -प्रारब्धम् ! 

च अन्नदायि किम् ? - च आयुः !

सर्वोत्तम सत्य क्या है?- अद्वैत। 

यह अज्ञानता कब से है?- अनादि से।

 शरीर का पोषक क्या है? 

-प्रारब्ध (पूर्व कर्म जिनके फल मिलने शुरू हुए है)। 

अन्न कौन देता है?- आयुष्य।  

॥ 61 ॥ 166, 167 ॥

को ब्रह्मणैरुपास्यो गायत्र्यर्काग्निगोचरः शम्भुः ।
गायत्र्यामादित्ये चाग्नौ शम्भ च किं नु तत्तत्त्वम् ॥ ६१॥

को ब्राह्मणैः उपास्यः ? - गायत्री अर्क अग्नि गोचरः शम्भुः ।

 गायत्र्याम् आदित्ये च अग्नौ शम्भो च किं नु ?- तत् तत्वम् ! 

ब्राह्मण को किसकी पूजा करनी चाहिए?

- गायत्री, ऊरी और अग्नि में जो व्याप्त है, ऐसे शिवजी की।

 गायत्री, सूर्य, अग्नि और शिव में क्या है?- परम सत्य।

॥ 62 ॥ 168, 169 ॥

प्रात्यक्षदेवता का माता पूज्यो गुरुश्च कः तातः ।
कः सर्वदेवतात्मा विद्याकर्मान्वितो विप्रः ॥ ६२॥ 

प्रात्यक्षदेवता का ? माता ! 

पूज्यो गुरुश्च कः ? -तातः । 

कः सर्वदेवतात्मा ?-विद्याकर्मान्वितो विप्रः ॥ 

प्रत्यक्ष देवता कौन है?- माता। 

पूजनीय एवं गुरु कौन है?- पिता। 

सभी देवता कहाँ स्थित है?

- ज्ञानी और कर्मनिष्ठ ब्राह्मण में।

॥ 63 ॥ 170, 171 ॥

कश्च कुलक्षयहेतुः सन्तापः सज्जनेषु योऽकारि ।
केषाममोघ वचनं ये च पुनः सत्यमौनशमशीलाः ॥ ६३॥ 

कश्च कुलक्षयहेतुः ? सन्तापः सज्जनेषु योऽकारि । 

केषां  अमोघ वचनं ?- ये च पुनः सत्य मौन शम शीलाः ! 
 
वंश के पतन का कारण क्या है?

-  सज्जनों को संताप देने वाले कर्म।

किसके शब्द विफल नहीं होते?

- जिसमें सत्य है, मौन (वाणी पर नियंत्रण) है और मन नियंत्रित है।

॥ 64 ॥ 172, 173, 174, 175 ॥

किं जन्म विषयसङ्गः किमुत्तरं जन्म पुत्रः स्यात् ।
कोऽपरिहार्यो मृत्युः कुत्र पदं विन्यसेच्च दृक्पूते ॥ ६४॥

किं जन्म ? - विषयसङ्गः !

 किं उत्तरं जन्म ? -पुत्रः स्यात् ।

 को अपरिहार्यः ?-मृत्युः !

कुत्र पदं विन्यसेच्च ? - दृक्पूते ॥  

जन्म का कारण क्या है?

-विषयों से आसक्ति। 

आगामी जन्म क्या है?- पुत्र।

अनिवार्य क्या है?-मृत्यु। 

व्यक्ति को कहाँ पैर रखना चाहिए?

- जहाँ अच्छाई मालूम हो।

॥ 65 ॥ 176, 177, 178 ॥

पात्रं किमन्नदाने क्षुधितं कोऽर्च्यो हि भगवदवतारः ।
कश्च भगवान्महेशः शङ्करनारायणात्मैकः ॥ ६५॥

पात्रं किं अन्नदाने ? -क्षुधितं !  

को अर्चयो हि ?  -भगवदवतारः ! 

कश्च भगवान् ? 

-  महेशः शङ्करनारायणात्मैकः ! 

कौन अन्नदान के पात्र है?-जो भूखा है।

कौन पूजनीय है?- भगवन के अवतार।

भगवान कौन है?

- वह परमेश्वर जिसमें शिव और नारायण व्याप्त (एक) है।

॥ 66 ॥ 179, 180, 181 ॥

फलमपि भगवद्भक्तेः किं तल्लोकस्वरुपसाक्षात्त्वम् ।
मोक्षश्च को ह्यविद्यास्तमयः कः सर्ववेदभूः अथ च ॐ ॥ ६६॥

फलमपि भगवद्भक्तेः किं ? -तल्लोक स्वरुप साक्षात्त्वम् ! 

मोक्षश्च कः ? -हि अविद्या स्तमयः !  

कः सर्ववेदभूः ?-अथ च ॐ ॥ 

भगवद् भक्ति का फल क्या है?

-  भगवद् तत्व की अनुभूति एवं स्व-स्वरूप की पहचान ।

 मोक्ष (मुक्ति) क्या है?

 - अज्ञान से मुक्ति (अविद्या का अंत)। 

वेदों का उद्भवस्थान क्या है?- ॐ ।

॥ 67 ॥

इत्येषा कण्ठस्था प्रश्नोत्तररत्नमालिका येषाम् ।
ते मुक्ताभरणा इव विमलाश्चाभान्ति सत्समाजेषु ॥ ६७॥

प्रश्नोत्तर रत्न मालिका स्वरूप इस रत्नों की माला को जो कोई भी अपने गले में पहनता है (इसे मन में याद कर लेता है), वह महान-सज्जनों की सभा में रोशन होता है (प्रशस्ति पाता है)।
साभार https://sanskritdocuments.org/hindi/translations/Prashnottara_Ratna_Malika_Hindi_Sagar_Pitroda.pdf
==============

Saturday, April 26, 2025

🙏🏹🔱🕊"भविष्य का भारत और श्रीरामकृष्ण " (শ্রীরামকৃষ্ণ ও ভবিষ্যৎ ভারত)🙏🏹🔱🕊 [स्वामी विवेकानन्द और हमारी सम्भावना' अध्याय- 10, "विश्व एवं मानवता के कल्याण हेतु (বিশ্ব -মানবের কল্যানে) [For the welfare of the world and humanity] "

 "भविष्य का भारत और श्रीरामकृष्ण " 

(শ্রীরামকৃষ্ণ ও ভবিষ্যৎ ভারত)

स्वामी विवेकानन्द ने एक बार कहा था कि 'श्रीरामकृष्ण देव के आविर्भूत होने के साथ ही साथ सत्ययुग का आरम्भ हुआ है ! ' [उन्होंने 1895 में  (खण्ड-४/पृष्ठ-३१७) अपने गुरुभाई शशि, (स्वामी रामकृष्णानन्द) को लिखित एक पत्र में कहा था - 'श्री रामकृष्ण अवतार की जन्मतिथि से सत्ययुग का आरम्भ हुआ है !'] उनके इस कथन का तात्पर्य क्या है? 'सत्ययुग' कहने से हमलोग क्या समझें ? क्या हमलोगों को यह समझना चाहिये कि - श्रीरामकृष्ण आये, और अराजकता, मलिनता, अपवित्रता आदि जितने अशुभ भाव समाज में व्याप्त थे, वे सभी समाप्त हो गये- सब कुछ सुन्दर हो गया, और सभी मनुष्य सत्य के पुजारी बन गये ? सत्ययुग आरम्भ हो गया -कहने का अर्थ यही है क्या? किन्तु हमारे शास्त्रों में तो कहा गया है, " युग-परिवर्तन मनुष्यों के विचार-जगत में होता है।"  ऐतरेय ब्राह्मण कहता है- 

 कलिः शयानो भवति, संजिहानस्तु द्वापरः ।

 उत्तिष्ठँस्त्रेताभवति, कृतं संपद्यते चरन् ।

चरैवेति चरैवेति॥

जो व्यक्ति मोहनिद्रा में सोया पड़ा है, उसके लिये कलियुग चल रहा है; ['उत्तिष्ठत जाग्रत' -' मनुष्य बनो बनाओ- Be and Make' मंत्र सुनकर] जिस व्यक्ति की मोह-निद्रा टूट चुकी है वह द्वापर में वास कर रहा है। जो व्यक्ति (3H विकास के 5 अभ्यास का प्रशिक्षण लेकर) अपना जीवन -गठन करने के लिए उठ खड़ा हुआ है, उसके जीवन में त्रेता युग चल रहा है; और जो व्यक्ति स्वयं मनुष्य बनने के साथ-साथ दूसरों को भी मनुष्य बनने में सहायता करने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक चलना शुरू कर देता है , वही सत्ययुग में वास कर रहा है।  इसीलिए सत्ययुग का लक्षण हुआ - आगे बढ़ते रहना - इसीलिये श्रुति कहती है -" हे मनुष्यों ! चरैवेति, चरैवेति ! आगे बढो, आगे बढो !"  

हमें ऐसा प्रतीत होता है कि,  स्वामी विवेकानन्द भी शास्त्रसम्मत भाव से यही कहना चाहते हैं, कि श्रीरामकृष्ण के जीवन और संदेश ने मोहनिद्रा में पड़े अचेतन (मृतप्राय) मनुष्यो को , मनुष्य जीवन की महान संभावनाओं को अभिव्यक्त करने,  अन्तर्निहित दिव्यता (Inherent Divinity) या ब्रह्मत्व को अभिव्यक्त करने, (या ईश्वरलाभ) की दिशा में आगे बढ़ने के प्रति चैतन्य करके उन्हें  पुनर्जीवित कर दिया है।

   (श्रीरामकृष्ण परमहंस देव के अवतरित होने से पहले) मनुष्य मानो घोर निद्रा जैसी अज्ञान- अन्धकार की अवस्था में  मृतक के जैसा सोया पड़ा था। श्री रामकृष्ण अवतरित होते हैं और युगानुरूप नवीनतम पद्धति से (चरित्रवान मनुष्य बनने और बनाने की मनःसंयोग या स्व-परामर्श या Autosuggestion पद्धति से) मानव-मात्र में अन्तर्निहित आत्मा की महिमा (ब्रह्मत्व) को  अभिव्यक्त करने का संग्राम, आरम्भ हो जाता है। और जो  मनुष्य  अपने आत्मस्वरूप में प्रतिष्ठित होने का दृढ़ संकल्प लेकर,  जीवन-गठन के लिए चलना प्रारम्भ कर देता है, या जीवन के हर क्षेत्र में अपने अंतर्निहित ब्रह्मत्व को अभिव्यक्त करने  'Be and Make' आंदोलन के प्रचार-प्रसार के लिये (नरेन्द्रनाथ के नेतृत्व श्रीरामकृष्ण के 12 युवा शिष्यों के जैसा ) चलना आरम्भ कर देता है, तब उसके जीवन में सत्ययुग  का प्रारंभ हो जाता है। 

     ऐसा कहा जाता है कि स्वामीजी ने अपने जीवन में उपरोक्त श्रुति (ऐतरेय ब्राह्मण) का परिक्षण करके देखा था कि कलि, द्वापर, त्रेता, सत्य इत्यादि युगों की उपमा मनुष्य की मानसिक अवस्था में रूपान्तरण को दर्शाने के उद्देश्य से दी गयी है। मनुष्य का मन कभी सोया रहता है, कभी कभी जागृत जैसा हो जाता है, या कभी तो उठ कर खड़ा हो जाता है, और फिर चलना शुरू कर देता है। [जो मनुष्य (मोहनिद्रा में ) सोया रहता है और मनुष्य बनने और बनाने के लिए पुरुषार्थ नहीं करता उस मनुष्य का भाग्य भी सोया रहता है,  जो Be and Make आन्दोलन से जुड़ने के लिये खड़ा हो जाता है, उसका भाग्य भी खड़ा हो जाता है. जो आगे बढ़ता जाता है, उसका भाग्य भी आगे बढ़ता जाता है, इसीलिये-" हे मनुष्यों- चरैवेति चरैवेति ! आगे बढो, आगे बढो ! ] 

  ' श्रीरामकृष्ण के अवतरित होने (देह धारण करने) के साथ साथ सत्ययुग आरम्भ हुआ है' - ऐसा कहकर स्वामीजी यही कहना चाहते हैं कि, लंबे समय से गहरी नींद में सोये हमारे राष्ट्र ने चलना शुरू कर दिया है। उनके इस कथन- 'लंबे समय से गहरी नींद में सोये हमारे राष्ट्र ने चलना शुरू कर दिया है' पर हमलोगों को गहराई से चिन्तन करते हुए -' चलने या आगे बढ़ने की दिशा ' के तात्पर्य को समझने की चेष्टा करनी चाहिये और यह विश्वास भी करना चाहिये कि, " हाँ ! अब हमलोग सचमुच सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं ! " 

[ महामण्डल के प्रतीक चिन्ह में आदर्श-वाक्य 'Be and Make' तथा अभियान मंत्र 'चरैवेति, चरैवेति ' को लिखा देखकर जब हम 'आगे बढ़ने की दिशा ' के तात्पर्य को समझने और उस पर विश्वास करने के लिए इस पर गहराई से चिंतन करना आरम्भ करते हैं, तब हमारा ध्यान बरबस  भगिनी निवेदिता द्वारा विवेकानन्द साहित्य की भूमिका में लिखित निम्न पंक्तियों की ओर खिंच जाता है - " यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि ये स्वामी विवेकानन्द ही थे, जिन्होंने अद्वैत दर्शन के श्रेष्ठत्व की घोषणा करते हुए कहा था कि इस अद्वैत में यह अनुभूति समाविष्ट है कि, 'जो एकमेवाद्वितीय (सच्चिदानन्द) है-उसमें सब एक हैं '; पर साथ ही साथ उन्होंने हिन्दू धर्म में यह सिद्धान्त भी जोड़ा कि-द्वैत, विशिष्टाद्वैत और अद्वैत एक ही विकास के तीन सोपान या स्तर हैं, जिनमें अंतिम लक्ष्य (Goal) अद्वैत ही है! (also added to Hinduism the doctrine that Dvaita, Vishishtâdvaita, and Advaita are but three phases or stages in a single development, of which the last-named constitutes the goal. उस लक्ष्य तक पहुँचे बिना रुकना नहीं है !)

     इसी सिद्धान्त का यह एक और भी महान तथा अधिक सरल अंग है कि अनेक और एक, विभिन्न समयों पर (युगों कलि, द्वापर, त्रेता आदि?) विभिन्न वृत्तियों में मन के द्वारा देखे जाने वाला एक ही तत्त्व है। अथवा जैसा श्री रामकृष्ण ने उसी सत्य को इस प्रकार व्यक्त किया है,ईश्वर साकार और निराकार, दोनों ही है। ईश्वर वह भी है, जिसमें साकार और निराकार, दोनों ही समाविष्ट हैं। यदि 'एक' और 'अनेक' सचमुच एक ही सत्य हैं, तो केवल उपासना के विविध प्रकार ही नहीं, वरन सामान्य रूप से कर्म के सभी प्रकार , संघर्ष के सभी प्रकार, सृजन के सभी प्रकार भी , 'सत्य' के साथ साक्षात्कार करने के मार्ग हैं। अतः लौकिक (secular) और धार्मिक (sacred ) में अब आगे कोई भेद नहीं रह जाता। कर्म करना ही उपासना करना है। विजय प्राप्त करना ही त्याग करना है। स्वयं जीवन ही धर्म है। प्राप्त करना और अपने अधिकार में रखना उतना ही कठोर न्यास है, जितना कि त्याग करना और अनासक्त होना।" 

"It was the Swami Vivekananda who, while proclaiming the sovereignty of the Advaita Philosophy, as including that experience in which all is one, without a second, also added to Hinduism the doctrine that Dvaita, Vishishtâdvaita, and Advaita are but three phases or stages in a single development, of which the last-named constitutes the goal. This is part and parcel of the still greater and more simple doctrine that the many and the One are the same Reality, perceived by the mind at different times and in different attitudes; or as Sri Ramakrishna expressed the same thing, "God is both with form and without form. And He is that which includes both form and formlessness." If the many and the One be indeed the same Reality, then it is not all modes of worship alone, but equally all modes of work, all modes of struggle, all modes of creation, which are paths of realisation. No distinction, henceforth, between sacred and secular. To labour is to pray. To conquer is to renounce. Life is itself religion. To have and to hold is as stern a trust as to quit and to avoid."] 

अतएव श्रीरामकृष्ण देव के आविर्भूत होने के साथ ही साथ एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य के बीच (रंग-रूप, जाती, भाषा, या सम्प्रदाय आदि के आधार पर) सभी प्रकार के भेद-भाव दूर हो चुके हैं ! शिक्षित-अशिक्षित, अमीर-गरीब, ब्राह्मण-चाण्डाल यहाँ तक स्त्री-पुरुष के बीच भी समस्त प्रकार के विभेद-जनित आशान्ति का अवसान हो गया है। श्रीरामकृष्ण ने अपने जीवन से यह उदाहरण प्रस्तुत किया (दिखा दिया) है, कि  ईश्वरीय-प्रेम या अन्तर्निहित दिव्यता -(Inherent Divinity, ब्रह्मत्व) को अभिव्यक्त करने पर सभी मनुष्यों का एक समान अधिकार है, तथा 'सत्य' (अतीन्द्रिय सत्य, परम् सत्य, आत्मा , ब्रह्म , अल्ला, God, काली, राम, कृष्ण जिस नाम से पुकारें) को प्राप्त करने (realize अनुभूति करने) की सम्भावना प्रत्येक मनुष्य में पूर्ण मात्रा में विद्यमान है।  स्वामी जी के अनुसार (क्योंकि) ' प्रत्येक आत्मा अव्यक्त ब्रह्म है' - इसलिये हिन्दू, मुसलमान, ईसाई -आदि सभी धर्मावलम्बियों के बीच सारे विरोध, समस्त प्रकार की विभाजनकारी अशांति समाप्त हो गई है।  

स्वामीजी जिस समय यह बात कह रहे थे , उस समय उनका ध्यान ठाकुर (श्री रामकृष्ण देव) की जीवन-लीला के भीतर इतना केंद्रित था, मानो इन भावों को स्वामीजी वहाँ अभिव्यक्त होता हुआ देख पा रहे थे। इसीलिये, ठाकुर (श्रीरामकृष्ण देव) के जीवन और उपदेशों  (कामिनी-कांचन और नाम-यश में अनासक्ति) का शुद्ध रूप से पालन करने से जो घटना भविष्य में घटित होने वाली है; उन भावों को वे इस प्रकार देख रहे थे मानो -'घटना जैसे घटित हो चुकी हो !' इसके अतिरिक्त, उनकी दूर-दृष्टि के समक्ष यदि भविष्य भी वर्तमान जैसा स्पष्ट रूप में दिखाई देता हो, तो इसमें आश्चर्य करने जैसी कोई बात नहीं है। क्योंकि स्वामीजी के मतानुसार, श्री रामकृष्ण  का चरित्र हर दृष्टि से इतना परिपूर्ण और उत्कृष्ट था कि, उनके पूर्णता-सम्पन्न चरित्र के सामने भगवान श्री कृष्ण और रामचन्द्र  के चरित्र भी फीके पड़ जाते हैं ! इसीलिये, वे जानते थे कि यदि हमलोग  अवतार वरिष्ठ श्री रामकृष्ण के चरित्र  को केन्द्र में रखकर अपने जीवन- गठन  करने के कार्य में लग जायें, तो निश्चित रूप से हमलोगों के जीवन में एक युगांतकारी परिवर्तन घटित हो जायेगा। और इस प्रकार आज के दिन भी मानव-जाति के लिए नई सम्भावनाओं की (चारित्रिक पतन के युग में भी मनुष्य बनने और बनाने वाला -सत्ययुग की) शुरुआत हो जाती हैं। 

 श्रीरामकृष्ण को, हमलोग अपनी-अपनी दृष्टि की विभिन्नता के कारण, चाहे जिस-भाव से भी क्यों न देखें, उनको केवल एक मनुष्य कहें, महापुरुष कहें, अवतार कहें, या भगवान कहें - जो कुछ भी क्यों न कहें, हमलोगों के जीवन पर उनका प्रभाव (उनके जीवन और संदेशों का प्रभाव) पड़ना निश्चित है; और हमारे हृदय में उनके प्रति श्रद्धा का भाव स्वतः उत्सारित होने को बाध्य है। तथा उनके प्रति अदम्य श्रद्धा के उस भाव के प्रति हमारी निष्कपटता (sincerity) ही हमलोगों के जीवन के मोड़ को घुमा देगी (अधोमुखी प्रवाह को उर्ध्व-मुखी बना देगी), और हमलोगों को 'मनुष्य' बना देगी ! (या पशु से मनुष्य बनाकर ही छोड़ेगी?) श्रीरामकृष्ण हमलोगों के अपना उद्धारक (भवबन्धन का खण्डन करने वाला- Savior) मानें, अपना आचार्य (गुरुदेव) समझें, प्रेरणाश्रोत (Role model) या अनुकरणीय आदर्श व्यक्ति समझे; हर दृष्टि से वे ' समस्त मनुष्यों के समस्त सदगुणों का एक विशुद्ध (unadulterated-मिलावट रहित) -समन्वय हैं, सनातन धर्म के अद्वितीय सिद्धान्त- 'अनेकता में एकता' के धारक और वाहक हैं। 

     हमलोग सत्ययुग में एक आदर्श राष्ट्र की कल्पना करते हैं। उस युग में एक राष्ट्र, एक आत्मा, एक चेतना स्थापित होगी, शांति होगी, समन्वय रहेगा।  स्वामीजी ने कहा है, उस सत्ययुग की कल्पना को साकार रूप केवल तभी दिया जा सकता है, जब ब्राह्मण-युग का ज्ञान, क्षत्रिय-युग की सभ्यता और संस्कृति, वैश्य-युग का अभ्युदय विस्तार (Expansion) उसे हस्तान्तरित करने के किये उत्साह,  और शूद्र-वर्ग में जो साम्य-भाव, दृष्टिगोचर होता है - उन सबों के बीच एक पूर्ण समन्वय स्थापित कर दिया जाय। और श्रीरामकृष्ण के जीवन के ऊपर व्यापक और गहराई से चिंतन  करना ही इस समन्वय को साकार करने का एक मात्र उपाय है । 

    वर्तमान समय में विभिन्न कारणों से हमारे आन्तरिक जीवन में जो मतभेद, विद्वेष आदि बने हुए हैं, और उसके घातक परिणाम हम आसाम, पंजाब (कश्मीर) आदि राज्यों में घटित होने वाली घटनाओं में देखने को मिल रहा है। इन सब मतभेदों को समाप्त करने का एकमात्र उपाय है श्रीरामकृष्ण के जीवन और संदेश का बिल्कुल शुद्ध रूप में प्रचार करना। जो लोग ठाकुर के भक्त या उनके अनुयायी हैं, उनके लिये  दूसरे धर्म के लोगों से घृणा करना या उन्हें चोट पहुँचाना बिल्कुल असंभव है। जो लोग ऐसा कहेंगे  कि वे ठाकुर पर श्रद्धा और विश्वास रखते हैं, उनका अनुसरण करते हैं , फिर भी धर्म के नाम पर घृणा को प्रश्रय देंगे, और धन-दौलत के नाम पर मनुष्य को छोटा - बड़ा समझेंगे , तो इसीसे सिद्ध हो जायेगा कि वे चाहे और भले ही जो कुछ हों, किन्तु श्रीरामकृष्ण के अनुयायी तो बिल्कुल ही नहीं हैं। ऐसे कृतघ्न लोगों को अपने मुख से ठाकुर का नाम लेना शोभा नहीं देता। 

       सत्ययुग जो आदर्श है उसको वास्तविकता में तभी रूपायित किया जा सकता है, जब श्रीरामकृष्ण के अनुयायी  सचमुच उनका अनुसरण करें। (अर्थात स्वयं मनुष्य बने और दूसरों को मनुष्य बनने में सहायता करें ) केवल तभी भारतवर्ष तथा सम्पूर्ण विश्व का पुनरुद्धार सम्भव होगा।इसीलिये स्वामीजी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा था- " हे मेरे युवक बन्धुगण ! तुमलोग उठ खड़े हो ! 'काम' में लग जाओ! धर्म एक बार पुनः जाग्रत होगा।" यहाँ धर्म कहने का अर्थ (हिन्दू-मुस्लिम या ईसाई धर्म नहीं) बल्कि वैदिक धर्म है, जिसमें समस्त प्राणियों के एकत्व (Oneness of Existence- एकं सत् ) की घोषणा की गयी है , जिसका मूल मन्त्र है-'सर्वं खल्विदं ब्रह्म' , "तत्त्वमसि " (Thou art that -'तुम वही हो' या  स्वामीजी की भाषा में , प्रत्येक आत्मा अव्यक्त ब्रह्म है ! ) 

       [ उपनिषदों के इसी ज्ञान को अपना संबल बनाकर, भारतमाता को पुनः उसके गौरवशाली सिंहासन पर प्रतिष्ठित कराने के लिये, अपने देशवासियों का आह्वान करते हुए]  स्वामी विवेकानन्द ने  कहा था- " और फिर एक नवीन भारत निकल पड़े। निकले हल पकड़ कर, किसानों की कुटी भेदकर, जाली, माली, मोची, मेहतरों की झोपड़ियों से। निकल पड़े बनियों की दुकानों से, भुजवा के भाड़ के पास से, कारखाने से, हाट से, बाजार से. निकले झाड़ियों, जंगलों, पहाड़ों, पर्वतों से।"अर्थात समाज के उपेक्षित समझे जाने वाले, आम लोगों के बीच से-  प्राचीन धर्म के सार को आत्मस्थ करके, नया भारतवर्ष उभर कर सामने आये । ऐसा हो जाने से क्या होगा ? यह होगा कि सभी मनुष्यों को केवल 'मनुष्य' होने के लिये ही सम्मान दिया जायेगा, सभी जाती-धर्म-भाषा के मनुष्यों के साथ, उनको बिल्कुल अपना समझकर, हर किसी से प्रेम करना संभव हो जायेगा। 

      [किन्तु जो तथाकथित नेता 'पुरोहित-पण्डे ' अब भी निजी स्वार्थवश इस ज्ञान (वैदिक धर्म के महावाक्यों) को जन जन के द्वारा तक ले जाने में बाधा खड़ी करते हैं, उनको बड़े भाई के जैसा झिड़की भरा परामर्श देते हुए स्वामी जी कहते हैं- " अतीत के कंकाल-समूहों ! - देखो तुम्हारा उत्तराधिकारी भविष्य का भारत, तुम्हारे समक्ष खड़ा है। तुमलोगों के पास पूर्व काल की बहुत सी रत्न पेटिकाएँ सुरक्षित हैं, तुम्हारी अस्थिमय अँगुलियों में पूर्वपुरुषों की संचित कुछ अमूल्य रत्न जड़ित अंगूठियाँ हैं, इतने दिनों तक उन्हें दे देने की सुविधा नहीं मिली। अब अबाध विद्या-चर्चा के दिनों में (पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी के दिनों में), उन्हें उत्तराधिकारियों को दो, जितने शीघ्र दे सको, दे दो। फेंक दो इनके बीच; जितना शीघ्र फेंक सको, फेंक दो; और तुम हवा में विलीन हो जाओ, अदृश्य हो जाओ, सिर्फ कान खड़े रखो। " तुम " ( कर्तापन का अहंकार ) ज्यों ही विलीन होगे, वैसे ही सुनाई देगी, ' कोटि जीमूतस्यन्दिनी, त्रैलोक्यकम्पन-कारिणी ' भावी भारत की जागरण-वाणी- "वाह गुरू की फतेह!"

     स्वामीजी द्वारा कहे गए इस प्रकार के सन्देश ही श्रीरामकृष्ण के आविर्भाव के महत्व को सूचित करते हैं। तथा सत्ययुग की स्थापना के संकल्प का वहन करते हैं। हमलोगों के लिये इसे समझना आवश्यक है। एवं उन्हीं के परामर्श के अनुसार कार्य करने के लिये प्रयत्न शील होना होगा। क्योंकि भविष्य के भारत के 'गौरव मय दिन'  बस आने ही वाले हैं। " "उठो भारत, तुम अपनी आध्यात्मिकता के द्वारा जगत पर विजय प्राप्त करो !"

==========